स्वीट डिलाइट: बूंदी पायसम (Sweet Delight: Boondi Payasam)

पार्टी और त्योहारों के अवसर पर इजी और टेस्टी डेजर्ट बनाना चाहती हैं, तो बूंदी पायसम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. पार्टी या त्योहारों पर बढ़ती व्यस्तता को देखते हुए आप बूंदी पायसम को 1 दिन पहले बनाकर भी रख सकती हैं.

सामग्री: बूंदी बनाने के लिए:

  • आधा कप मैदा
  • चुटकीभर बेकिंग पाउडर
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • तलने के लिए तेल

पायसम बनाने के लिए:

  • आधा लीटर दूध
  • 1 कप बूंदी
  • 10-10 काजू और बादाम (कटे हुए)
  • थोड़े-से किशमिश
  • डेढ़ कप शक्कर
  • 2 टीस्पून घी

विधिः बूंदी बनाने के लिए:

  • तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
  • पैन में तेल गरम करके छलनी से बूंदी डालकर गरम तेल में क्रिस्पी होने तक तेल लें.
  • टिश्यू पेपर पर निकालकर रखें.
  • आप चाहें तो रेडीमेड बूंदी भी ले सकते हैं.

पायसम बनाने के लिए:

  • पैन में दूध गरम करें.
  • उबाल आने पर शक्कर डालकर लगातार चलते हुए पकाएं.
  • जब दूध आधा रह जाए, तो बूंदी डालकर एक मिनट तक और रखें.
  • आंच बंद कर दें.
  • पैन में घी गरम करके किशमिश, काजू और बादाम को सुनहरा होने तक भून लें.
  • बूंदी पायसम में मिलाकर सर्व करें.
  • इच्छानुसार गरम या ठंडा सर्व करें.

और भी पढ़ें: स्वीट डिलाइट: चॉकलेट रसमलाई (Sweet Delight: Chocolate Rasmalai)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

आवळ्याचे लोणचे व मिक्स भाज्यांचे लोणचे (Amla Lonche And Mix Vegetable Lonche)

आवळ्याचे लोणचेसाहित्यः 5 मोठे आवळे, 2 चमचे मोहरी, 4 चमचे दही, 2 हिरव्या मिरच्या, 1…

May 2, 2024

क्विक डिनर आइडिया- टोमैटो सालन (Quick Dinner Idea: Tomato Salan)

घर में यदि सब्ज़ी नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपको…

May 1, 2024

QUINOA MANGO SALAD

Full of texture and good flavours, this salad is a protein powerhouse. It includes quinoa,…

April 30, 2024

टी टाइम स्नैक्स- चीज़ी राइस क्रैकर (Tea Time Snacks: Cheesy Rice Cracker)

सामग्री: 1 कप चावल का आटा 1 टीस्पून ऑरिगेनो नमक और चिली फ्लेक्स स्वादानुसार गरम…

April 30, 2024

मिरचीचे लोणचे व पेरूचे लोणचे (Mirchiche Lonche And Peruche Lonche)

मिरचीचे लोणचेसाहित्यः पाव किलो ताज्या हिरव्या मिरच्या, 10 लिंबे, 1 चमचा मेथीदाणे, 1 चमचा हळद,…

April 30, 2024

ओल्या हळदीचे लोणचे आणि बोराचे लोणचे (Olya Haldiche Lonche And Borache Lonche)

ओल्या हळदीचे लोणचेसाहित्यः 50 ग्रॅम ओली हळद, 25 ग्रॅम आंबेहळद, 25 ग्रॅम आले, 1 लिंबू,…

April 29, 2024
© Merisaheli