वीकेंड स्पेशल: कश्मीरी मेथी चमन (Weekend Special: Kashmiri Methi Chaman)

वीकेंड पर घर आए मेहमानों के लिए कुछ ख़ास डिश बनाना चाहते हैं, तो चलिए ट्राई करते हैं कश्मीरी मेथी चमन. खाने में बेहद लज़ीज़ को खाकर मेहमान आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

सामग्री: प्यूरी के लिए:

  • 1 गड्डी मेथी
  • आधा गड्डी पालक
  • 4 हरी मिर्च
  • 3 कप पानी

करी के लिए:

  • 250 ग्राम पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
  • आधा कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 टीस्पून कसूरी मेथी (क्रश की हुई)
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 5 लौंग
  • 3 हरी इलायची
  • दालचीनी का एक टुकड़ा
  • 1 तेजपत्ता
  • 2 मोटी काली इलायची
  • 2 टेबलस्पून तेल चुटकीभर हींग
  • आधा टीस्पून मेथीदाना
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • आधा-आधा टीस्पून शक्कर, गरम मसाला पाउडर और धनिया पाउडर
  • 1 टीस्पून सौंफ पाउडर
  • 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम

विधि:

  • पैन में 3 कप पानी उबाल लें.
  • मेथी और पालक डालकर 5 मिनट तक ढंककर रखें.
  • पानी निथारकर मेथी-पालक को ठंडा होने दें. निथारे हुए पानी को अलग रखें.
  • मिक्सी में मेथी-पालक, हरी मिर्च और थोड़ा पानी डालकर पीस लें और प्यूरी को अलग रखें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके जीरा, हींग, मेथीदाना और सारे साबुत मसाले डालकर खुशबू आने तक भून लें. अदरक-लहसुन का पेस्ट, सारे पाउडर मसाले, शक्कर और नमक डालकर भून लें.
  • मेथी-पालक प्यूरी और बचा हुआ मेथी-पालक का पानी मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं.
  • ग्रेवी के गाढ़ा होने पर फ्रेश क्रीम, पनीर के टुकड़े, कद्दूकस किया हुआ पनीर डालकर 5 मिनट तक और पकाएं.
  • कसूरी मेथी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • गार्लिक नान के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: वीकेंड स्पेशल: मुगलई बटर मटर पनीर (Weekend Special: Mughlai Butter Matar Paneer)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

स्पायसी ग्वावा आणि जांभळाचे सरबत (Spicy Guava And Jambul Juice)

स्पायसी ग्वावा साहित्यः 1 लिटर पेरूचा रस, (बाजारात उपलब्ध), 1 टेबलस्पून कॅपस्किो सॉस, पाव टिस्पून…

April 12, 2024

Murgh Badami Shorba

Ingredients5-6 nos. chicken legs, 1 tbsp chopped garlic, 8 cups water, 2 nos. bay leaf,…

April 11, 2024

टँगी टोमॅटो विथ कलिंगड आणि मँगो लस्सी (Tangy Tomato With Watermelon And Mango Lassi)

टँगी टोमॅटो विथ कलिंगड साहित्यः 6 टोमॅटो, 3 कप कलिंगडाच्या फोडी, अर्धा कप पिठी साखर,…

April 11, 2024

ईद स्पेशल: जाफ़रानी ज़र्दा (Eid Special: Zafrani Zarda)

ईद के मौके पर अपनों के साथ लें हैदराबादी स्टाइल ज़ाफ़रानी ज़र्दा का लुत्फ़. तो…

April 10, 2024

Dhaniya Mirch Kukkad

Ingredients250 gm chicken pieces, 10 gm coriander seeds, 1 gm bay leaf, 1 gm cinnamon…

April 10, 2024

ग्रेप अ‍ॅण्ड लेमन ग्रास कुलर आणि कोकम कोला (Grape And Lemon Grass Cooler, Kokum Cola)

ग्रेप अ‍ॅण्ड लेमन ग्रास कुलर साहित्यः 1 किलो हिरवी द्राक्षे, पाऊण कप चहाची पात, पाव…

April 10, 2024
© Merisaheli