बॉलीवुड की सबसे हसीन और ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों की जब भी बात होती है, उसमें सबसे पहला नाम आता है मधुबाला का. 14 फरवरी 1933 को दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं मधुबाला का बचपन का नाम मुमताज बेगम देहलवी था. महज़ 9 साल की उम्र से उन्होंने फिल्मों में ऐक्टिंग शुरू कर दी है. 1942 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म बसंत में देविका रानी मधुबाला की ऐक्टिंग से इतनी प्रभावित हुईं कि उनका नाम बदलकर मधुबाला रख दिया. पहली बार वो लीड रोल में नज़र आईं 1947 में रिलीज़ हुई फिल्म नील कमल में. मधुबाला का करियर बहुत अच्छा चला. इस फिल्म के बाद से उन्हें सिनेमा की सौन्दर्य देवी कहा जाने लगा. वो बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री थीं, जो अपने साथ बॉडीगार्ड लेकर चलती थीं. बॉडीगार्ड्स का ट्रेंड मधुबाला ने ही शुरू किया था. ख़बरें तो ये भी थी कि फिल्मों में उनका हीरो कौन होगा, इसका फैसला भी वही करती थीं, अपने कॉन्ट्रैक्ट में उन्होंने यह लिखना भी शुरू कर दिया था कि उनके साथ नायक की भूमिका कौन करेगा इसका फैसला उन्हीं का होगा. मधुबाला को शूटिंग पर लेट जाना बिल्कुल पसंद नहीं था, वो समय की बहुत पाबंद थी. एक से एक बेहतरीन फिल्में करने वाली मधुबाला दिल की बीमारी के चलते महज़ 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं. मधुबाला के फिल्मी दौर को लोग स्वर्ण युग कहते हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से इस ख़ूबसूरत अदाकार को नमन.
आइए, उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखते हैं उनके टॉप 10 गाने.
फिल्म- मुगल-ए-आज़म (1960)
फिल्म- काला पानी (1958)
फिल्म- हावड़ा ब्रिज (1958)
फिल्म- चलती का नाम गाड़ी (1958)
फिल्म- मुगल-ए-आज़म (1960)
फिल्म- झुमरू (1961)
फिल्म- महल (1949)
फिल्म- फागुन (1958)
फिल्म- हाफ टिकट (1962)
फिल्म- अमर (1954)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…