नया साल आपके लिए कई ख़ुशियां लेकर आया. उनमें से एक है. पी.एफ को ऑनलाइन विदड्रॉ करना. जी हां, अब अगर आप किसी कंपनी से रिज़ाइन करते हैं, तो बार-बार ऑफिस और ऑफिस के एचआर के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि सरकार आपके लिए नई स्कीम लाई है. इससे आपका समय भी बचेगा.
इसके लिए सभी ई.पी.एफ.ओ. ऑफिसेस को सॉफ्टवेयर से जोडऩेे का काम चल रहा है. मार्च के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा. उम्मीद है कि अप्रैल से मैंबर्स को ऑनलाइन पी. एफ. विद्ड्रॉल फैसिलिटी उपलब्ध हो जाएगी. मेंबर अप्रैल से अपना प्रॉविडेंट फंड (पी.एफ.) ऑनलाइन निकाल सकेंगे. इसके लिए उनको पी. एफ. विदड्रॉल फॉर्म भरकर अपनी कम्पनी या संस्थान में जमा कराने की ज़रूरत नहीं होगी. इससे ई.पी.एफ.ओ. के लगभग 17 करोड़ मेंबर्स को फ़ायदा होगा.
ई.पी.एफ.ओ. के सैंट्रल पी.एफ . कमिश्नर डॉ. वी.पी. जॉय ने बताया कि वह मेंबर्स को ऑनलाइन पी.एफ. विद्ड्रॉल फैसिलिटी देने के लिए काम कर रहे हैं. इसके लिए सभी ई.पी.एफ.ओ. कार्यालयों को सॉफ्टवेयर से जोडऩे का काम चल रहा है. मार्च के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा.
तो अब अगर आपको ये डर सता रहा है कि पीएफ फॉर्म भरने के लिए आपको अपनी उसी कंपनी में वापस आना होगा और आपके पास इसके लिए टाइम नहीं है, तो अब परेशानी को चेहरे से हटाइए और ख़ुश हो जाइए. वैसे एक बात तो तय है कि डिजिटल बनेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया सच में काम कर रहा है. बिना किसी परेशानी के घर बैठे कंप्यूटर पर ऊंगली घुमाइए और काम हो गया.
श्वेता सिंह
सोनम कपूर के लिए उनकी मां हमेशा से ही एक आदर्श, प्रेरणास्त्रोत, हमदर्द, दोस्त... सब…
नीम की नरम पत्तियों को तोड़कर उसका काढ़ा बना लें. फिर रुई या साफ़ कपड़ा…
"महाराज, धरती फट रही है आप भी भाग कर अपनी जान बचाइए.” बंदर ने बड़े…
नवीन एआय साधनांमुळे ग्राहकसेवेकडून असलेल्या अपेक्षा वाढल्याचे, सर्वेक्षणात सहभागी झालेल्यांपैकी ८२ टक्के ग्राहकांनी नमूद केले…
१४ फेब्रुवारी २०२५ ला छावा सिनेमा प्रदर्शित झाला. अन् आता एक महिन्यापेक्षा अधिक काळ लोटला…
'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' ही मालिका आजही टीआरपीच्या शिखरावर आहे. गेली अनेक वर्षं सब…