Categories: FILMTVEntertainment

रेमो डिसूजा ने शेयर की पत्नी के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो, देख कर दंग रह जाएंगे आप (Remo D’Souza Shares A Photo Of His Wife’s Transformation, You Will Be Stunned To See)

जाने माने कोरियोग्राफर-डारेक्टर रेमो डिसूजा की पत्नी Lizelle ने काफी मेहनत कर अपने वजन को काफी ज्यादा कम कर लिया है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. Lizelle ने फैट टू फिट होकर हर किसी के लिए प्रेरणा बनने का काम किया है. ऐसे में उनके पति रेमो डिसूजा भी अपनी पत्नी के इस ट्रांसफॉर्मेशन से काफी ज्यादा खुश हैं. रेमो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Lizelle के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेमो डिसूजा ने जो Lizelle की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के पुराने और नए लुक्स को दिखाया है, जिसे देख किसी कि भी आंखें खुली की खुली रह जाए. आप भी देखें Lizelle के कमाल के ट्रांसफॉर्मेशन की वो तस्वीर-

ये भी पढ़ें: राम कपूर के हनीमून की तस्वीर हो रही है वायरल, फिटनेस देख दंग रह जाएंगे आप (Ram Kapoor’s Honeymoon Picture Is Going Viral, You Will Be Stunned To See The Fitness)

रोमो डिसूजा ने अपनी पत्नी के वेट लॉस जर्नी की तारीफ करते हुए लिखा है, “यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारी मेहनत लगती है, पर सबसे बड़ी जंग खुद से होती है और मैंने @Lizelleremodsouza को यह जंग लड़ते और नामुमकिन चीज को मुमकिन करते देखा है.” रेमों डिसूजा ने कहा है कि, “मैं हमेशा कहता था कि ये तुम्हारे दिमाग में है, तुम्हें खुद को मजबूत बनाना होगा और Liz तुमने ये कर दिखाया. तुमपर मुझे नाज है. तुम मुझसे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो, तुमसे मुझे प्रेरणा मिलती है. लव यू.”

ये भी पढ़ें: साड़ी छोड़ अनुपमा ने पहनी बिकिनी, घंटे भर में फोटो को मिले लाखों लाइक्स (Leaving The Sari, Anupama Wore A Bikini,The Photo Got Millions Of Likes Within An Hour)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

Lezille की दोनों तस्वीरों में दिख रहा है, वो हर किसी को चौंकाने वाला है. पहली तस्वर में जहां वो ट्रेडिशनल वियर में काफी ज्यादा हेल्दी नज़र आ रही हैं, वहीं उनकी अब की तस्वीर में वो स्लिम-ट्रिम और सेक्सी लग रही हैं. उनके इस तस्वीर को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देने में लगा है. एक्टर वरुण धवण ने लिखा है, “Wow Lizz.” तो वहीं आमिर अली ने लिखा है, “बहुत शानदार Lizz…बहुत नाज है तुमपर.” इनके अलावा साकिब सलीम, जय भानुशाली और माही विज समेत हर किसी ने Lizzele की जमकर तारीफ की है.

ये भी पढ़ें: टीवी की संस्कारी गोपी बहु बनी हॉट बेब, Pool में टू-पीस पहन बेहद ग्लैमरस लगी देवोलीना भट्टाचार्जी (Tv’s Cultured Gopi Bahu Turned Hot Babe, Devoleena Bhattacharjee Looked Glamorous In A Two-Piece In The Pool)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं रेमो की पत्नी Lizzele ने भी अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए अपने चाहने वालों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा है, “Awwww आई लव यू, आप सही हैं कि ये सब बस हमारे दिमाग में है. आपके प्यार के बिना ये मुमकिन नहीं था. @Praveen_nair और @maaheknair मैं अभी भी अपने वजन पर काम कर रही हूं.”

गौरतलब है कि पिछले काफी टाइम से Lizzele अपना वजन कम करने के लिए जी जान से मेहनत करने में लगी हैं. पिछले साल सितंबर में ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर बताया था, “संरक्षण, कड़ी मेहनत और निष्ठा कारनामे कर सकती है. और अब मुझे इसपर यकीन होने लगा है. साइज 20 से साइज 8 हो चुका है अब तक और अभी और भी आगे जाना है. जिन्होंने मुझपर विश्वास किया और जिन्होंने नहीं भी किया, उन सभी को थैंक्यू.”

Khushbu Singh

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli