जाने माने कोरियोग्राफर-डारेक्टर रेमो डिसूजा की पत्नी Lizelle ने काफी मेहनत कर अपने वजन को काफी ज्यादा कम कर लिया है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. Lizelle ने फैट टू फिट होकर हर किसी के लिए प्रेरणा बनने का काम किया है. ऐसे में उनके पति रेमो डिसूजा भी अपनी पत्नी के इस ट्रांसफॉर्मेशन से काफी ज्यादा खुश हैं. रेमो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Lizelle के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
रेमो डिसूजा ने जो Lizelle की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के पुराने और नए लुक्स को दिखाया है, जिसे देख किसी कि भी आंखें खुली की खुली रह जाए. आप भी देखें Lizelle के कमाल के ट्रांसफॉर्मेशन की वो तस्वीर-
रोमो डिसूजा ने अपनी पत्नी के वेट लॉस जर्नी की तारीफ करते हुए लिखा है, “यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारी मेहनत लगती है, पर सबसे बड़ी जंग खुद से होती है और मैंने @Lizelleremodsouza को यह जंग लड़ते और नामुमकिन चीज को मुमकिन करते देखा है.” रेमों डिसूजा ने कहा है कि, “मैं हमेशा कहता था कि ये तुम्हारे दिमाग में है, तुम्हें खुद को मजबूत बनाना होगा और Liz तुमने ये कर दिखाया. तुमपर मुझे नाज है. तुम मुझसे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो, तुमसे मुझे प्रेरणा मिलती है. लव यू.”
Lezille की दोनों तस्वीरों में दिख रहा है, वो हर किसी को चौंकाने वाला है. पहली तस्वर में जहां वो ट्रेडिशनल वियर में काफी ज्यादा हेल्दी नज़र आ रही हैं, वहीं उनकी अब की तस्वीर में वो स्लिम-ट्रिम और सेक्सी लग रही हैं. उनके इस तस्वीर को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देने में लगा है. एक्टर वरुण धवण ने लिखा है, “Wow Lizz.” तो वहीं आमिर अली ने लिखा है, “बहुत शानदार Lizz…बहुत नाज है तुमपर.” इनके अलावा साकिब सलीम, जय भानुशाली और माही विज समेत हर किसी ने Lizzele की जमकर तारीफ की है.
वहीं रेमो की पत्नी Lizzele ने भी अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए अपने चाहने वालों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा है, “Awwww आई लव यू, आप सही हैं कि ये सब बस हमारे दिमाग में है. आपके प्यार के बिना ये मुमकिन नहीं था. @Praveen_nair और @maaheknair मैं अभी भी अपने वजन पर काम कर रही हूं.”
गौरतलब है कि पिछले काफी टाइम से Lizzele अपना वजन कम करने के लिए जी जान से मेहनत करने में लगी हैं. पिछले साल सितंबर में ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर बताया था, “संरक्षण, कड़ी मेहनत और निष्ठा कारनामे कर सकती है. और अब मुझे इसपर यकीन होने लगा है. साइज 20 से साइज 8 हो चुका है अब तक और अभी और भी आगे जाना है. जिन्होंने मुझपर विश्वास किया और जिन्होंने नहीं भी किया, उन सभी को थैंक्यू.”
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…