Categories: FILMEntertainment

शादी के बाद वेडिंग पार्टी में भी रिया कपूर ने चुना वाइट गाउन, न मांग में सिंदूर, न गले में मंगलसूत्र, पर दिखीं परियों-सी हसीन, रिया ने लिखा- मैं हूं हैप्पी दुल्हन! (Rhea Kapoor Looks Elegant & Mesmerising In Her Wedding Party Gown, See Pictures)

रिया कपूर ने चौदह अगस्त को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बलूनी से शादी कर ली. इस शादी की जितनी चर्चा रही इतनी ही चर्चा रिया के शादी के जोड़े को भी लेकर हुई. क्योंकि रिया ने सभी परम्पराओं को तोड़कर अपनी शादी के लिए लाल रंग को छोड़ सफ़ेद रंग के आउट फिट को चुना. रिया की ओढ़नी भी सफ़ेद मोतियों और नेट से बनी थी. रिया वाक़ई बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं.

ये शादी अनिल कपूर के जूहु के घर पर हुई थी और शादी के बाद हुई थी ज़बरदस्त पार्टी यानी रिसेप्शन भी. पार्टी में भी कई नामी लोग और परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए थे जिसमें सबके स्टाइल की चर्चा हुई. पर अब जाकर रिया ने खुद अपनी पार्टी ड्रेस की पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसमें वो अबुजानी-संदीप खोसला के आउटफिट में नज़र आ रही हैं.

रिया का ये वाइट गाउन उन्हें किसी डिज़नी प्रिन्सेस सा दिखा रहा है. रिया ने इन तस्वीरों के साथ खुद को डिनर रेडी और हैप्पी ब्राइड बताया है. साथ ही अबुजानी-संदीपखोसला को इस खूबसूरत गाउन के लिए क्रेडिट भी दिया है.

रिया ने इस खूबसूरत आउटफिट के साथ मेकअप और ज्वेलरी भी बेहद सटल और सिम्पल रखी है. न हैवी कलरफुल ज्वेलरी, न मांग में सिंदूर, न गले में मंगलसूत्र, न रेड ब्राइट लिपकलर, न हेवी नेकलेस या चोकर, न हाथों में भारी कंगन और न बालों में गजरा और हैवी ब्राइडल हेयर स्टाइल.

रिया ने अपने आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट करता हुआ ही लाइट मेकअप किया है और एक्सेसरीज भी वैसी ही शालीन और क्लासी रखी है. कानों में स्टड, गले में भी डाइमंड नेकलेस और फ़िंगर रिंग. बाल खुले और लाइट न्यूड मेकअप.

रिया ने उस पारंपरिक लुक को पूरी तरह डिच किया और ये न्यू लुक वाक़ई काफ़ी खूबसूरत और क्लासी है! ख़ुशी और जाह्नवी कपूर के साथ-साथ कई सेलेब्स ने रिया की तारीफ़ में कमेंट किया और फैंस व आम लोग भी उनके इस लुक के कायल हो गए हैं और उनकी खूब जमकर तारीफ़ भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बहन रिया की शादी पर बेहद भावुक हुईं सोनम कपूर, ख़ूबसूरत अनदेखी तस्वीरें शेयर कर बहन और जीजू करण के लिए लिखा स्पेशल नोट! (Unseen Pictures: Sonam Kapoor Gets Emotional At Sister Rhea Kapoor’s Wedding Ceremony, See Pics)

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

इससे पहले कपूर परिवार में एक और शानदार सेलिब्रेशन हुआ और वो था सोनम व रिया के कज़िन मोहित मारवाह की पत्नी यानी सोनम-रिया की भाभी अंतरा मोतीवाल की गोदभराई यानी बेबी शॉवर. इस सेलिब्रेशन में सभी कपूर परिवार के लोग शामिल हुए, जिसमें ख़ुशी,जाह्नवी, अंशुला, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सोनम और रिया भी थे.

यह भी पढ़ें: बहन रिया की शादी के बाद सोनम कपूर के खानदान से आई एक और गुड न्यूज़, कपूर परिवार में जल्द गूंजेंगी किलकारियां, गोदभराई की तस्वीरें हुईं वायरल! (Celebration Time: Sonam Kapoor’s Khandaan Reunites For Antara Marwah’s God Bharai)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024
© Merisaheli