राज कपूर की बेटी रितु नंदा का कल रात यानी मंगलवार को दिल्ली में देहांत हो गया. 71 वर्षीया रितुजी कैंसर से जूझ रही थीं. उनके अंतिम दर्शन के लिए शोकाकुल कपूर खानदान के सभी लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं. साल 2013 में उन्हें कैंसर होने का पता चला था, जिसका इलाज अमेरिका में चल रहा था.
अमिताभ बच्चन ने अपनी समधन के मृत्यु की जानकारी अपने ब्लाग पर देते हुए लिखा- मेरी समधन रितु नंदा, श्वेता बच्चन की सास का रात 1.15 बजे अचानक निधन हो गया.
भाई रणधीर कपूर ने भी ग़मगीन होकर इस सूचना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि देर रात रितु नंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें कैंसर था. हम दिल्ली में हैं. उनका अंतिम संस्कार भी आज ही किया जाएगा. धीरे-धीरे पूरा कपूर खानदान व उनसे जुड़ी फिल्मी हस्तियां रितु नंदा के निवास स्थान पर इकट्ठा हो रही हैं.
भाई ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा भी अपनी बुआ के जाने से आहत हैं. उन्होंने रितु की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आप जैसी दयालु और विनम्र शख़्स मैंने आज तक नहीं देखी. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे बुआ. वी मिस यू… रिद्धिमा के संदेश पर एकता कपूर ने भी शोक प्रकट करते हुए कहा कि सुनकर बुरा लगा.
नीतू सिंह भी अपनी ननद के प्रति अपने प्यार व स्नेह का इज़हार करने से ख़ुद को रोक न सकी. मेरी सबसे प्यारी… भगवान आपकी आत्मा को शांति दे…
इस दुख की घड़ी में नंदा परिवार के ग़म में सहभागी होते हुए उनसे जुड़े कई फिल्मी लोगों ने अपने कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. गौरी ख़ान के यहां भी आज पार्टी थी, जो उन्होंने कैंसल कर दी.
रितु नंदा एक बेहतरीन शख़्स थीं. उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. दरअसल, वे लाइफ इंश्योरेंस के बिज़नेस से जुड़ी हुई थीं और उन्होंने चौबीस घंटे में 17 हज़ार पॉलिसी बेचने का कीर्तिमान अपने नाम किया था. अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी अपने बच्चों निखिल नंदा, नताशा नंदा और बहू श्वेता बच्चन के साथ की तस्वीरें देखने को मिलती रहती थीं. कपूर खानदान का कोई भी फंक्शन, पार्टी व ख़ास मौक़ा हो, उनकी उपस्थिति हमेशा ही ख़ास रहती थी. फिर चाहे वो भाई ऋषि कपूर व रणधीर कपूर का परिवार हो, बच्चों का जन्मदिन, तीज-त्योहार आदि ही क्यों न हो. सरल, मिलनसार व ज़िंदादिल रितुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि!..
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…
भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्य धोका म्हणून उदयास येत आहेत, तर…
वर के पिता ताया जी को ठोकर मार कर तेजी से विवाह वेदी तक आए…