deepika padukone and rohit shetty
दीपिका पादुकोण और रोहित शेट्टी में कमाल की बॉन्डिंग है. दीपिका ने रोहित के साथ एक ही फिल्म की है चेन्नई एक्सप्रेस, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला हम क्यों इनकी यारी-दोस्ती की इतनी बातें कर रहे हैं, आखिर क्या किया इन दोनों ने ऐसा? तो आपको बता दें कि दीपिका और रोहित ने फोटोशूट के दौरान एक-दूसरे की जमकर कॉपी की. दोनों एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से अब्जॉर्ब करते हैं कि आसानी से एक-दूसरे की मिमिक्री कर लेते हैं. दीपिका लोगों से कैसे मिलती हैं और उनके चेहरे का एक्सप्रेशन कैसा रहता है? ये बड़े ही मज़ाकिया तरी़के से रोहित ने बताया. जबकि दीपिका ने बताया कि सेट पर डायरेक्शन करते व़क्त रोहित कैसा बर्ताव करते हैं. दोनों का वीडियो वाक़ई काफ़ी मज़ेदार है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…