deepika padukone and rohit shetty
दीपिका पादुकोण और रोहित शेट्टी में कमाल की बॉन्डिंग है. दीपिका ने रोहित के साथ एक ही फिल्म की है चेन्नई एक्सप्रेस, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला हम क्यों इनकी यारी-दोस्ती की इतनी बातें कर रहे हैं, आखिर क्या किया इन दोनों ने ऐसा? तो आपको बता दें कि दीपिका और रोहित ने फोटोशूट के दौरान एक-दूसरे की जमकर कॉपी की. दोनों एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से अब्जॉर्ब करते हैं कि आसानी से एक-दूसरे की मिमिक्री कर लेते हैं. दीपिका लोगों से कैसे मिलती हैं और उनके चेहरे का एक्सप्रेशन कैसा रहता है? ये बड़े ही मज़ाकिया तरी़के से रोहित ने बताया. जबकि दीपिका ने बताया कि सेट पर डायरेक्शन करते व़क्त रोहित कैसा बर्ताव करते हैं. दोनों का वीडियो वाक़ई काफ़ी मज़ेदार है.
ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…
हाल ही में अपना 60वा बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर…
“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…
2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्ड्स तमन्ना…
आगामी 'बी हॅपी' चित्रपटाच्या प्रमोशन दरम्यान, अभिषेक बच्चनने खुलासा केला की त्याच्या अभिनय कारकिर्दीत एक…