Entertainment

दीपिका बनी रोहित…रोहित बने दीपिका! (देखें वीडियो)

दीपिका पादुकोण और रोहित शेट्टी में कमाल की बॉन्डिंग है. दीपिका ने रोहित के साथ एक ही फिल्म की है चेन्नई एक्सप्रेस, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला हम क्यों इनकी यारी-दोस्ती की इतनी बातें कर रहे हैं, आखिर क्या किया इन दोनों ने ऐसा? तो आपको बता दें कि दीपिका और रोहित ने फोटोशूट के दौरान एक-दूसरे की जमकर कॉपी की. दोनों एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से अब्जॉर्ब करते हैं कि आसानी से एक-दूसरे की मिमिक्री कर लेते हैं. दीपिका लोगों से कैसे मिलती हैं और उनके चेहरे का एक्सप्रेशन कैसा रहता है? ये बड़े ही मज़ाकिया तरी़के से रोहित ने बताया. जबकि दीपिका ने बताया कि सेट पर डायरेक्शन करते व़क्त रोहित कैसा बर्ताव करते हैं. दोनों का वीडियो वाक़ई काफ़ी मज़ेदार है.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025

अभिनय सोडण्याचा विचार करत होता अभिषेक बच्चन, बिग बींचा एक सल्ला अन् केला फेरविचार (When Abhishek Bachchan Wanted To Quit Acting, Know How Amitabh Bachchan Convinced Him )

आगामी 'बी हॅपी' चित्रपटाच्या प्रमोशन दरम्यान, अभिषेक बच्चनने खुलासा केला की त्याच्या अभिनय कारकिर्दीत एक…

March 15, 2025
© Merisaheli