किम शर्मा अपनी एक्टिंग और फ़िल्मों से कहीं ज़्यादा अपने अफेयर्स और पर्सनल लाइफ़ को लेकर खबरों में रहती हैं. पहले क्रिकेटर युवराज सिंह से अफेयर और ब्रेकअप के चलते, फिर शादी और तलाक़ को लेकर और हाल ही में हर्षवर्धन राने से ब्रेकअप के चलते वो खबरों में थीं और अब टेनिस स्टार लिएंडर पेस संग उनकी गोवा हॉलिडे की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाज़ा लगाना ज़रा भी मुश्किल नहीं कि हो न हो दोनों के बीच कुछ तो ख़ास है. दोनों ने स्माइल करते हुए कमरे को पोज़ दिए और एक तस्वीर में तो लिएंडर ने किम को कमर से बाहों में थाम रखा है. दोनों एक-दूसरे के काफ़ी क्लोज़ और साथ में काफ़ी कम्फर्टेबल नज़र आ रहे हैं और दोनों ही कैज़ूअल लुक में हैं.
दरअसल किम और लिएंडर ने अपने पर्सनल अकाउंट पर इस तरह की तस्वीरें शेयर नहीं की लेकिन जिस होटेल में दोनों ठहरे हैं- Pousada By The Beach होटेल, उनकी तरफ़ से ये पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके यहां दो ख़ास सेलेब मेहमान बनकर आए हुए हैं.
किम ने अपने इंस्टा पर एक सिंगल पिक्चर ज़रूर शेयर की है जिसे देख साफ़ पता चल रहा है कि ये उसी दिन की तस्वीर है क्योंकि किम का आउटफिट वही है, जो लिएंडर के साथ की पिक्स में है. साथ ही किम ने पिक्चर क्रेडिट दिया है मिस्टर P जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये मिस्टर पी कोई और नहीं लिएंडर ही हैं. इस पिक्चर में किम ने कैप्शन दिया है मूड!
बात लिएंडर की करें तो वो मॉडल रिया पिल्लई के साथ लिव-इन में थे, दोनों की एक बेटी भी है- अयाना, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में इतने बिगड़े कि 2014 में रिया ने लिएंडर और उनके पिता पर घरेलू हिंसा का मामला तक दर्ज कराया था.
इसी बीच किम के एक्स हर्षवर्धन राणे का भी इन रोमांस की चर्चा पर रिएक्शन आ गया है. ईटाइम्स से ख़ास बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यही सम्मानजनक होगा कि वो दोनों खुद इस बात की पुष्टि करें तो, लेकिन अगर ये सच है तो ये शहर का हॉटेस्ट कपल होगा!
Picture Credit: Instagram/PousadaByTheBeach
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…
कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…
शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी, पूरी फैमिली और उनके फैंस दुखी…
''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…
तमिल सुपर स्टार विष्णु विशाल और टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर 22 अप्रैल…
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…