रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik And Abhinav Shukla) इन दिनों अपनी लाइफ का सबसे खूबसूरत फेज एंजॉय कर रहे हैं. कपल पिछले साल नवंबर में ही ट्विंस बेटियों (Rubina-Abhinav Twins Daughter) के पैरेंट्स बने हैं, जिनका नाम कपल ने जीवा और एधा (Jeeva and Edhaa) रखा है. हालांकि रूबीना और अभिनव ने अब तक बेटियों का फेस रिवील नहीं किया है, लेकिन उनकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
बीते दिन रूबीना और अभिनव की लिटिल एंजल्स तीन महीने की हो गईं और कपल ने बेटियों का 3 मंथ बर्थडे सेलिब्रेट (Rubina Dilaik And Abhinav Shukla Mark Their Twins’ 3-Month Birthday) किया. इस मौके की नई तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और फैंस के साथ खुशियां शेयर की हैं.
रूबीना और अभिनव इस समय अपनी ट्विन बेबी गर्ल्स के साथ गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं और लगातार वहां से वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस बीच कल यानी 27 फरवरी को उनकी दोनों प्रिंसेस तीन महीने की हो गईं और इस बात को लेकर न्यू पैरेंट्स बेहद एक्साइटेड दिखे. कपल ने गोवा में ही अपनी बेबी गर्ल्स का 3 मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया और इसकी झलक भी इंस्टाग्राम पर शेयर की.
तस्वीर में रूबीना और अभिनव जीवा और एधा को अपनी बांहों में थामे नजर आ रहे हैं और बेटियों को प्यार से निहार रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में रूबीना ने लिखा, “हमें तीन महीने मुबारक.”
इसके अलावा पापा अभिनव ने भी बेटियों के 3 मंथ का होने पर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों गोवा के बीच पर लेटी हुई चिल करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा है, अभिनव ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “बॉस की तरह चिलिंग: ई एंड जे आज 3 महीने की हो गई हैं!”
हालांकि तस्वीरों में रुबीना और अभिनव ने इस बार भी अपनी लाडलियों का चेहरा रिवील नहीं किया है. लेकिन फैंस उनकी एक झलक देखकर ही खुश हो गए हैं और उनकी बेबी गर्ल्स पर प्यार लुटा रहे हैं और उनके तीन महीने की होने पर उन्हें बधाई और आशीर्वाद दे रहे हैं.
लग्नाच्या पहिल्या रात्रीबद्दल नवपरिणीत जोडप्यामध्ये उत्सुकता असते. पण या उत्सुकतेला काही अनाहूत कानमंत्राची जोडही असते.…
लग्नाच्या गाठी स्वर्गातच बांधलेल्या असतात असं म्हणतात. ज्या व्यक्तीवर आपण जीवापाड प्रेम करतो तीच व्यक्ती…
छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव…
'कुंडली भाग्य' (Kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मां बन गई हैं. उनके…
रजनीला वाटलं अडतीस वर्षं उलटली त्या गोष्टीला. कुमार कामात गुंतत चालला आणि दुरावत चालला. आज…
'प्यार का पंचनामा' या चित्रपटातून प्रेक्षकांच्या मनावर राज्य करणारी अभिनेत्री सोनाली सहगलनं नुकताच २८ नोव्हेंबरला…