Entertainment

रुबीना दिलैक के सवाल ईद की तैयारी कैसे चल रही, पर फैंस ने दिए मजेदार जवाब (Rubina Dilaik asked how are the preparations for Eid going on, fans gave interesting answers)

रुबीना दिलैक ने हमेशा ही अपने अभिनय और अदाओं से लोगों को घायल किया है. इंस्टाग्राम पर जब उन्होंने ख़ूबसूरत तस्वीरों के साथ यह सवाल किया कि ईद की तैयारी कैसी चल रही है?.. तब तो मानो जवाब की बाढ़ सी आ गई हो. किसी ने कहा बढ़िया चल रही है, तो कोई उनके हुस्न और अदाओं की तारीफ़ करने में लग गया.

वैसे माशाल्लाह रुबीना लग भी रही क़ातिल हैं. रुबीना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई आकर्षक तस्वीरें साझा कीं. जिनमें उनकी हर अदा गज़ब ढा रही है.

उनका हथेलियों को झुका कर आदाब अर्ज करना हो या फिर नज़रे झुका कर नीचे की तरफ़ ताकना हो या आईने में ख़ुद को देख इसरार करना और सामने देख फैंस को घायल करना…. रुबीना हर अंदाज़ में बेपनाह ख़ूबसूरत लग रही हैं. उस पर चांद छुपा बादल में… गाना मानो सोने पे सुहागा. उनके प्रशंसकों ने भी क्या ख़ूब कहा-

यह भी पढ़ें: अभिनय और‌ लेखनी के धनी आयुष्मान खुराना की कलम‌ से- मुझे सिर्फ़ तुम्हें देखना है… देखें वायरल वीडियो (Ayushmann Khurrana Ki Kalam Se- Mujhe Sirf Tumhe Dekhna Hai… See Viral Video)

माशाअल्लाह ज़बर्दस्त चल रही है… चांद टाइम से पहले नज़र आ गया… मॉडर्न भौजी का देसी लुक… वाह बॉस लेडी तेरे हुस्न के बस चर्चें… सुंदर नारी… अति उत्तम… सो प्रिटी… आपको लव यू लॉट्स 10000000000 बार… मैं आपका दीवाना हूं रुबीनाजी… हमारा चांद तो आप हो रुबीना… जितने लोग उतनी बातें. उनके प्रशंसक उन पर मज़ेदार कमेंट्स करते हुए ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.

रुबीना हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रही हैं. ‘छोटी बहू’ सीरियल से जो कामयाबी का सफ़र शुरू हुआ, वह ना जाने कितने पड़ावों से गुज़रता रहा. कभी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर, फिर जुडवां बेटियां एधा और जीवा की लालन-पालन को लेकर, जो होम टाउन शिमला के पहाड़ों-वादियों में करनी की ठानी है. तो लेटेस्ट में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ शो में अंकिता लोखंडे के साथ हुई तनातनी को लेकर. रुबीना जितनी ख़ूबसूरत है, उतनी ही बेहतरीन तरी़के से न्यूज़ में रहना भी जानती हैं. फिर चाहे वो भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी ज़िंदगी से जुड़ी अनछुए पहलुओं को उजागर करना हो या फिर फराह खान के कुकिंग शो में अपनी पाक कला का हुनर दिखाना हो. रुबीना हमेशा कुछ न कुछ अलग और नया करने में विश्वास रखती हैं. वैसे सबसे अधिक चर्चें तो उनके पॉडकास्ट में मदरहुड और पैरेटिंग को लेकर ज़रूरी बातों की रही.

फ़िलहाल ईद से पहले उन्होंने जो चांद का दीदार करा दिया है, तो उन्हें ‘ईद मुबारक’ एडवांस में कहना तो बनता ही है. 

Photo Courtesy: Social Media  

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः तुमको मेरी क़सम- सच्ची घटना पर आधारित प्रेरणादायी  फिल्म (Movie Review: Tumko Meri Kasam)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli