रुबीना दिलैक ने हमेशा ही अपने अभिनय और अदाओं से लोगों को घायल किया है. इंस्टाग्राम पर जब उन्होंने ख़ूबसूरत तस्वीरों के साथ यह सवाल किया कि ईद की तैयारी कैसी चल रही है?.. तब तो मानो जवाब की बाढ़ सी आ गई हो. किसी ने कहा बढ़िया चल रही है, तो कोई उनके हुस्न और अदाओं की तारीफ़ करने में लग गया.
वैसे माशाल्लाह रुबीना लग भी रही क़ातिल हैं. रुबीना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई आकर्षक तस्वीरें साझा कीं. जिनमें उनकी हर अदा गज़ब ढा रही है.
उनका हथेलियों को झुका कर आदाब अर्ज करना हो या फिर नज़रे झुका कर नीचे की तरफ़ ताकना हो या आईने में ख़ुद को देख इसरार करना और सामने देख फैंस को घायल करना…. रुबीना हर अंदाज़ में बेपनाह ख़ूबसूरत लग रही हैं. उस पर चांद छुपा बादल में… गाना मानो सोने पे सुहागा. उनके प्रशंसकों ने भी क्या ख़ूब कहा-
माशाअल्लाह ज़बर्दस्त चल रही है… चांद टाइम से पहले नज़र आ गया… मॉडर्न भौजी का देसी लुक… वाह बॉस लेडी तेरे हुस्न के बस चर्चें… सुंदर नारी… अति उत्तम… सो प्रिटी… आपको लव यू लॉट्स 10000000000 बार… मैं आपका दीवाना हूं रुबीनाजी… हमारा चांद तो आप हो रुबीना… जितने लोग उतनी बातें. उनके प्रशंसक उन पर मज़ेदार कमेंट्स करते हुए ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
रुबीना हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रही हैं. ‘छोटी बहू’ सीरियल से जो कामयाबी का सफ़र शुरू हुआ, वह ना जाने कितने पड़ावों से गुज़रता रहा. कभी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर, फिर जुडवां बेटियां एधा और जीवा की लालन-पालन को लेकर, जो होम टाउन शिमला के पहाड़ों-वादियों में करनी की ठानी है. तो लेटेस्ट में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ शो में अंकिता लोखंडे के साथ हुई तनातनी को लेकर. रुबीना जितनी ख़ूबसूरत है, उतनी ही बेहतरीन तरी़के से न्यूज़ में रहना भी जानती हैं. फिर चाहे वो भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी ज़िंदगी से जुड़ी अनछुए पहलुओं को उजागर करना हो या फिर फराह खान के कुकिंग शो में अपनी पाक कला का हुनर दिखाना हो. रुबीना हमेशा कुछ न कुछ अलग और नया करने में विश्वास रखती हैं. वैसे सबसे अधिक चर्चें तो उनके पॉडकास्ट में मदरहुड और पैरेटिंग को लेकर ज़रूरी बातों की रही.
फ़िलहाल ईद से पहले उन्होंने जो चांद का दीदार करा दिया है, तो उन्हें ‘ईद मुबारक’ एडवांस में कहना तो बनता ही है.
Photo Courtesy: Social Media
यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः तुमको मेरी क़सम- सच्ची घटना पर आधारित प्रेरणादायी फिल्म (Movie Review: Tumko Meri Kasam)
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…