Categories: TVEntertainment

होमटाउन शिमला जाकर गांव की छोरी बनीं रुबीना दिलैक, देसी अंदाज़ में फैमिली संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय (Rubina Dilaik Became a Village Girl After Going to Hometown Shimla, Enjoying Life with Family in Desi Style)

टीवी की किन्नर बहू और लेडी बॉस रुबीना दिलैक इन दिनों अपने होमटाउन में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. रूबीना हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की रहने वाली हैं और वो जब भी अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर शिमला पहुंचती हैं तो वहां की खूबसूरत वादियों से अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ ज़रूर शेयर करती हैं. दरअसल, रुबीना दिलैक अपनी प्यारी बहन ज्योतिका दिलैक और वीडियो क्रिएटर रजत शर्मा की शादी में शामिल होने के लिए शिमला पहुंचीं, लेकिन वहां जाकर वो बिल्कुल गांव की छोरी बन गई हैं और बहन की शादी के बाद देसी अंदाज़ में फैमिली के साथ लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ बहन की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचीं और एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर न सिर्फ अपने गांव की झलक दिखाई है, बल्कि यह भी बताया है कि किस तरह से वो देसी अंदाज़ में फैमिली के साथ लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने शेयर कीं बहन ज्योतिका की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, येलो सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आई एक्ट्रेस (Rubina Dilaik Drops Pics From Sister, Jyotika’s ‘Haldi’ In Shimla, Looks Radiant In A Yellow Suit)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक्ट्रेस शिमला की हसीन वादियों में सैर करती हुई नज़र आ रही हैं. वो कभी कुत्तों के बच्चों के साथ खेलतीं तो कभी पति अभिनव के साथ मॉर्निंग वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा वीडियो में रुबीना को खेत से मटर खाते, गांव के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाते और पहाड़ी कपड़ों में गांव की छोरी के अंदाज़ में देखा जा सकता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो में रुबीना पति अभिनव शुक्ला और फैमिली के बाकी सदस्यों के साथ कालीन पर बैठकर लंच करती हुई और हिमाचल के पारंपरिक ड्रेस में अपनी बहनों के साथ मस्ती करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं रुबीना और उनके पति शिमला के लोकल मार्केट की एक दुकान से सब्जियां खरीदते हए भी नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ मंदिर जाने की खूबसूरत फोटोज़ भी शेयर की हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि हाल ही में रुबीना की छोटी बहन की शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें रुबीना का अंदाज़ देखते ही बन रहा था. रुबीना ने अपनी बहन की हल्दी, मेहंदी, संगीत से लेकर शादी तक की खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया था, जिन पर फैन्स ने भी जमकर प्यार लुटाया. यह भी पढ़ें: पर्पल ऑफ शोल्डर गाउन में रुबीना दिलैक ने लगाया हुस्न का ऐसा तड़का कि महक उठा सोशल मीडिया… (Rubina Dilaik Stunningly Poses In A Light Purple Off Shoulder Gown, See Dreamy Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रुबीना दिलैक टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई थीं. इसके अलावा उन्हें ‘शक्ति:अस्तित्व के एहसास की’, ‘खतरों के खिलाड़ी 12’, ‘झलक दिखला जा 10’ और ‘बिग बॉस 14’ में देखा जा चुका है. रुबीना ‘बिग बॉस 14’ की विनर भी रह चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- एहसास (Short Story- Ehsaas)

"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…

December 3, 2023

लसूण मेथी पुरी (Garlic Methi Poori)

सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…

December 3, 2023

डेटिंग की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग पार्टी करते हुए स्पॉट हुए बादशाह (Badshah Spotted Partying With Pakistani Actress Hania Aamir Amid Dating Rumors)

सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…

December 3, 2023

‘अ‍ॅनिमल’च्या यशाने बॉबी देओलला आले गहिवरुन, अश्रूंना आवर घालत मानले जनतेचे आभार ( Bobby Deol Feel Overwhelmed by success of Animal Movie, said thanks to papprazzi)

बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…

December 3, 2023
© Merisaheli