टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ 14 विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भले ही टीवी से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. पिछले साल वो जुड़वां बेटियों (Rubina Dilaik’s daughters) की मां भी बनी हैं और मदरहुड को जमकर एंजॉय कर रही हैं.
रुबीना दिलैक फिलहाल पहाड़ों पर अपने गांव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और वहां से लगातार पहाड़ों की लाइफ की झलक फैंस को दिखा रही हैं. और अब रुबीना ने अपनी जुड़वां बेटियों के पहले बर्थडे (Rubina’s twin daughters turn one) सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार रुबीना और अभिनव शुक्ला की जुड़वां बेटियों का जन्म पिछले साल 27 नवंबर को हुआ था, लेकिन हिन्दू कैलेंडर के अनुसार रुबीना ने देव दीपावली के दिन हुआ था. आज देव दीपावली और गुरू नानक जयंती है, ऐसे में रुबीना ने हिंदू तिथि के अनुसार आज बेटियों का पहला बर्थडे (Rubina Dilaik celebrate daughters birthday) मनाया जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दोनों बेटियों जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa) के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो कभी मां रुबीना की गोद में खेलती नजर आ रही हैं तो कभी पापा अभिनव (Abhinav Shukla) की गोद में खिलखिला रही हैं. वहीं एक तस्वीर में दोनों बच्चियां नानी की गोद में काफी खुश नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा, ” 2023 में हमारी देवियों का जन्म हिंदू शास्त्रके अनुसार देव दिवाली और गुरु पुर्णिमा की सुबह दिन पर हुआ था. एधा और जीवा का आज पहला जन्मदिन है.”
रुबीना द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और दोनों बच्चियों को बर्थडे विश कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि अभिनव और रुबीना ने कई साल तक डेटिंग करने के बाद 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद 2023 में दोनों जुड़वां बेटियों के पैरेंट्स बने थे, जिनका नाम उन्होंने एधा और जीवा रखा है. पिछले महीने नवरात्रि के मौके कपल ने अपनी बेटियों का चेहरा रिवील किया था, तब से अक्सर वो सोशल मीडिया पर बेटियों के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…