बिग बॉस-14 की विनर रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं. ये लेटेस्ट फोटो एक्ट्रेस की बहन ज्योतिका दिलैक की हल्दी सेरेमनी की हैं. येलो कलर का सूट पहने हुए रुबीना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
छोटे परदे के मोस्ट पॉपुलर और लवेबल कपल में से एक रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला। कपल की आपसी बॉन्डिंग उनके फैंस को बहुत पसंद आती है और कपल भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अपने फैंस को लगातार अपडेट करते रहते हैं. हाल ही में रुबीना ने सोशल मीडिया पर अपनी छोटी बहन ज्योतिका दिलैक के हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं, साथ ही अपने चाहने वालों को होली की बधाई भी दी है.
रुबीना दिलैक के होमटाउन शिमला में शादी की तैयारियां चल रही हैं. एक्ट्रेस के घर में उनकी छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की शहनाइयां बजने वाली है. रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक अपने बॉयफ्रेंड रजत शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
ज्योतिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी हैं. बीते कल यानी 8 मार्च, 2023 को ज्योतिका की हेल्दी सेरेमनी थी. रुबीना ने अपनी बहन ज्योतिका की हेल्दी सेरेमनी की प्यारी तस्वीरों की झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शेयर की हैं.
इन खूबसूरत फटोज़ को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन लिखा- “हल्दी हमेशा के लिए हैप्पीएस्ट होली बन गई… @jyotikadilaik @rajatsharma_rj के लिए सेलिब्रेशन शुरू”
इन तस्वीरों में रुबीना दिलैक येलो सूट में हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. हैवी जेवेलरी की बजाय रुबीना ने स्लीक झुमकों से अपने लुक को कम्पलीट किया है.
इन तस्वीरों में टीवी एक्ट्रेस अपने परिवार के सदस्यों के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं. एक फोटो में में दोनों बहनों की बॉन्डिंग साफ़ दिखाई दे रही हैं.
हेल्दी सेरेमनी के इस खास अवसर पर ज्योतिका और रजत गुलाबी रंग पिक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दिए.
होने वाली दुल्हन इन तस्वीरों में व्हाइट और पिंक क्ले के एम्ब्रोडरी सूट पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं. एक्सेसरीज के नाम पर ज्योतिका ने माथा पट्टी और हाथों में चूड़ियां पहनी हैं.
रुबीना द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को उनके चाहनेवाले बहुत पसंद कर रहे हैं.
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…
He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…