Categories: TVEntertainment

रुबीना दिलैक ने शेयर कीं बहन ज्योतिका की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, येलो सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आई एक्ट्रेस (Rubina Dilaik Drops Pics From Sister, Jyotika’s ‘Haldi’ In Shimla, Looks Radiant In A Yellow Suit)

बिग बॉस-14 की विनर रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं. ये लेटेस्ट फोटो एक्ट्रेस की बहन ज्योतिका दिलैक की हल्दी सेरेमनी की हैं. येलो कलर का सूट पहने हुए रुबीना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

छोटे परदे के मोस्ट पॉपुलर और लवेबल कपल में से एक रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला। कपल की आपसी बॉन्डिंग उनके फैंस  को बहुत पसंद आती है और कपल भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अपने फैंस को लगातार अपडेट करते रहते हैं. हाल ही में रुबीना ने सोशल मीडिया पर अपनी छोटी बहन ज्योतिका दिलैक के हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं, साथ ही अपने चाहने वालों को होली की बधाई भी दी है.

रुबीना दिलैक के होमटाउन शिमला में शादी की तैयारियां चल रही हैं. एक्ट्रेस के घर में उनकी छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की शहनाइयां बजने वाली है. रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक अपने बॉयफ्रेंड रजत शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

ज्योतिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी हैं. बीते कल यानी  8 मार्च, 2023 को ज्योतिका की हेल्दी सेरेमनी थी. रुबीना ने अपनी बहन ज्योतिका  की हेल्दी सेरेमनी की प्यारी तस्वीरों की झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शेयर की हैं.

इन खूबसूरत फटोज़ को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन लिखा- “हल्दी हमेशा के लिए हैप्पीएस्ट होली बन गई… @jyotikadilaik @rajatsharma_rj के लिए सेलिब्रेशन शुरू”

इन तस्वीरों में रुबीना दिलैक येलो सूट में हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. हैवी जेवेलरी की बजाय रुबीना ने स्लीक झुमकों से अपने लुक को कम्पलीट किया है.

इन तस्वीरों में टीवी एक्ट्रेस अपने परिवार के सदस्यों के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं. एक फोटो में में दोनों बहनों  की बॉन्डिंग साफ़ दिखाई दे रही हैं.

 हेल्दी सेरेमनी के इस खास अवसर पर ज्योतिका और रजत गुलाबी रंग पिक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दिए.

होने वाली दुल्हन इन तस्वीरों में व्हाइट और पिंक क्ले के एम्ब्रोडरी सूट पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं. एक्सेसरीज के नाम पर ज्योतिका ने माथा पट्टी और हाथों में चूड़ियां पहनी हैं.

रुबीना द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को उनके चाहनेवाले बहुत पसंद कर रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

बॉलिवूडची लाडकी स्टार किड राहा कपूर झाली २ वर्षांची, सोशल मीडियावर शुभेच्छांचा वर्षाव (Alia Bhatt, Ranbir Kapoor’s Daughter Raha Kapoor Turns 2)

रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांची मुलगी राहा कपूर गेल्या एका वर्षात अनेक वेळा तिच्या…

November 6, 2024

 दुआ नावामुळे रणवीर, दीपिका ट्रोल, मुस्लिम नावामुळे रोष (Deepika Padukone And Ranveer Singh Trolled For Naming Their Daughter Dua)

दीपिका पदुकोण आणि रणवीर सिंगचे चाहते आई-वडील झाल्यामुळे खूप खूश आहेत. या जोडप्याने दिवाळीच्या दिवशी…

November 6, 2024

Gone Before Dawn

With the outbreak of dating apps and the subsequent morale boast, more women are opting…

November 6, 2024

विद्या बालन- मेरी नज़र में साड़ी बेहद सेक्सी परिधान है… (Vidya Balan- Meri Nazar Mein Saree Sabse Sexy Paridhan Hai…)

विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…

November 5, 2024
© Merisaheli