रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. पिछले काफ़ी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और रुबीना व अभिनव शुक्ला ने पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ गुड न्यूज़ शेयर की थी. शादी के पांच साल बाद कपल के घर किलकारियां गूंजेंगी. दोनों बेहद खुश हैं और अब वो बेबीमून एंजॉय करने यूएस गए हैं.
रूबीना ने बबीमून पर जाते समय रनवे से शॉर्ट साइड स्लिट ड्रेस में खूबसूरत पिक्चर शेयर की थी और अब वो लॉस एंजिलस की खूबसूरत वादियों में पति अभिनव के साथ अपना बबीमून एंजॉय कर रही हैं.
रुबीना ने वहां से लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो काफ़ी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अभिनव भी काफ़ी स्मार्ट लग रहे हैं, तभी तो फैन्स उन्हें होटेस्ट पैरेंट्स कह रहे हैं.
रुबीना ने ब्लू कलर की स्ट्रैपी हॉल्टर नेक फिटेड ड्रेस पहना है. जिसपर फ़्लोई आउटर लेयर है. रूबी इसमें काफ़ी स्टाइलिश और हॉट लग रही हैं. उन्होंने बालों को टाई किया है, वाइट ग्लेयर और वाइट फुटवेयर से लुक कम्पलीट किया है. अभिनव ने भी डेनिम और कूल टीशर्ट पहनी है.
रुबीना ने बेबी बंप फ़्लॉन्ट करते हुए काफ़ी स्टाइलिश पोज़ दिए हैं और वो काफ़ी ख़ुश नज़र आ रही हैं. ग़ौरतलब है कि कपल ने जब बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था तब ये चौंकानेवाला खुलासा किया था दोनों बिग बॉस में आने से पहले तलाक़ लेने पर विचार कर रहे थे लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को एक चान्स देने की सोची और आज वो पैरेंट्स बनने वाले हैं.
पल भर के लिए अपने दुर्भाग्य पर ठगी-सी रह गई अंचला और अगले ही क्षण…
बॉलिवूड स्टार कपल आलिया भट्ट आणि रणबीर कपूर यांचा आनंद सध्या गगनात मावेनासा झालाय. एकीकडे,…
कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में डॉ. मशहूर गुलाठी और गुत्थी का किरदार निभाने…
नुकताच आलेल्या "आटा पिटा" गाण्याने महाराष्ट्रात धुरळा उडवला होता. त्या गाण्याला आपले मधुर स्वर देणारी…
थ्री इडियट्स या ब्लॉकबस्टर बॉलीवूड चित्रपटातील चतुर रामलिंगम उर्फ सायलेन्सरची भूमिका साकारणाऱ्या ओमी वैद्यने प्रेक्षकांचे…
बॉलिवूड क्वीन कंगना रणौत निवडणूकीत उतरणार असल्याची चर्चा सध्या सतत रंगत आहे. पण यावर आता…