रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. पिछले काफ़ी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और रुबीना व अभिनव शुक्ला ने पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ गुड न्यूज़ शेयर की थी. शादी के पांच साल बाद कपल के घर किलकारियां गूंजेंगी. दोनों बेहद खुश हैं और अब वो बेबीमून एंजॉय करने यूएस गए हैं.
रूबीना ने बबीमून पर जाते समय रनवे से शॉर्ट साइड स्लिट ड्रेस में खूबसूरत पिक्चर शेयर की थी और अब वो लॉस एंजिलस की खूबसूरत वादियों में पति अभिनव के साथ अपना बबीमून एंजॉय कर रही हैं.
रुबीना ने वहां से लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो काफ़ी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अभिनव भी काफ़ी स्मार्ट लग रहे हैं, तभी तो फैन्स उन्हें होटेस्ट पैरेंट्स कह रहे हैं.
रुबीना ने ब्लू कलर की स्ट्रैपी हॉल्टर नेक फिटेड ड्रेस पहना है. जिसपर फ़्लोई आउटर लेयर है. रूबी इसमें काफ़ी स्टाइलिश और हॉट लग रही हैं. उन्होंने बालों को टाई किया है, वाइट ग्लेयर और वाइट फुटवेयर से लुक कम्पलीट किया है. अभिनव ने भी डेनिम और कूल टीशर्ट पहनी है.
रुबीना ने बेबी बंप फ़्लॉन्ट करते हुए काफ़ी स्टाइलिश पोज़ दिए हैं और वो काफ़ी ख़ुश नज़र आ रही हैं. ग़ौरतलब है कि कपल ने जब बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था तब ये चौंकानेवाला खुलासा किया था दोनों बिग बॉस में आने से पहले तलाक़ लेने पर विचार कर रहे थे लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को एक चान्स देने की सोची और आज वो पैरेंट्स बनने वाले हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…