Categories: FILMTVEntertainment

पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेल चुकी हैं रुबीना दिलैक, इस एक्टर को डेट करने के बाद आया था जिंदगी में भूचाल (Rubina Dilaik has Suffered a Lot in her Personal Life, Know What Happened After Dating This Actor)

टीवी की किन्नर बहू और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, खबर है कि रुबीना ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में स्टंट करती हुई नज़र आ सकती हैं. दरअसल, जब से रुबीना ने ‘बिग बॉस 14’ का खिताब अपने नाम किया है, तब से उनके पास एक से बढ़कर एक ऑफर्स आ रहे हैं. इस रियलिटी शो के बाद रुबीना जहां कई म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं तो वहीं वो बॉलीवुड में भी डेब्यू को लेकर लगातार चर्चा में हैं. बेशक टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए रुबीना ने काफी मेहनत की है, लेकिन वो अपनी प्रोफेशन लाइफ को लेकर जितनी चर्चा में रही हैं, उतनी ही सुर्खियां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बटोरी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, रुबीना अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी कुछ झेल चुकी हैं. भले ही आज वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्ज़ॉय कर रही हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब टीवी के अपने को-स्टार को डेट करने के बाद उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा भूचाल आ गया था कि वो डेटिंग के नाम से ही डरने लगी थीं. अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेलने के बाद उन्होंने पूरी तरह से अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दिया और आज उनका नाम टीवी की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार है. यह भी पढ़ें: गोवा में छुट्टियां मना रही हैं रूबीना दिलैक, पूल में ब्राइट कलरफुल बिकिनी पहन समर हीट को बीट करती दिखी एक्ट्रेस! (Rubina Dilaik Stuns In Bright Colourful Bikini In Goa, See Hot Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अगर आप रुबीना दिलैक के फैन हैं तो आप इस बात से ज़रूर वाकिफ होंगे कि अभिनव शुक्ला से शादी करने से पहले टीवी की यह छोटी बहू अपने को-एक्टर अविनाश सचदेव को डेट करती थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. रुबीना ने एक इंटरव्यू में एक्टर का नाम लिए बगैर बताया था कि उन्हें डेट करने के बाद कैसे उनकी ज़िंदगी में उथल-पुथल मच गई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुबीना ने एक शो में एक्टर का नाम लिए बिना ही यह बताया था कि उनके साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद वो किसी के साथ भी डेट पर जाने से डरती थीं. रुबीना की मानें तो रिलेशनशिप में ब्रेकअप के बाद जब धक्का लगता है तो महसूस होता है कि बस, अब नहीं चाहिए. अब बस हो गया. अपने ब्रेकअप से रुबीना इस कदर टूट गई थीं को जब किसी के साथ डेट पर जाने की बात आती थी तो वह यही कहती थीं कि नहीं बाबा, नहीं चाहिए…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अविनाश सचदेव से ब्रेकअप के बाद रुबीना की जिंदगी में अभिनव शुक्ला आए. कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक फोटोशूट साथ में किया और दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं. समय के साथ-साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे और उन्हें प्यार हो गया. प्यार का एहसास होते ही दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया और शादी के बंधन में बंध गए. यह भी पढ़ें: रूबीना दिलैक ने बॉडी शेम करनेवालों की लगाई क्लास, बोलीं- एक इंच भी वज़न बढ़ता है तो लोग बुड्ढी और भैंस कहने लगते हैं… ( You Gain One Extra Inch, They Start Commenting- Buddhi Ho Gai, Bhains Lag Rahi Hai… Rubina Dilaik Opens Up On Being Body Shamed)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुबीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस जल्दी ही बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म ‘अर्ध’ में नज़र आएंगी, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था. इसके अलावा वो ‘खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12’ में खतरनाक स्टंट करती नज़र आएंगी. इसके इतर रुबीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट फोटोज़ शेयर करके फैन्स के दिलों को धड़काती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दिशा परमारने शेअर केले नव्यासोबतचे गोड फोटो, मायलेकीची जोडी पाहून खुश झाले प्रेक्षक (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya, Writes – Main Aur Meri Parchhai)

'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…

February 14, 2025

छावाच्या सेटवरुन या दोन गोष्टी घेऊन गेला विकी कौशल, कतरिनाही झाली खुश (Vicky Kaushal Revealed Katrina Kaif As Happy When He Brought This Home From Chhaava Sets )

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…

February 14, 2025

शेवटच्‍या क्षणी व्‍हॅलेंटाइन्‍स डेचे नियोजन करत आहात? व्हिसाच्‍या या टिप्‍सचा वापर करा (Planning a last-minute Valentine’s Day? Use these visa tips)

परिपूर्ण व्‍हॅलेंटाइन्‍स डे गेटवेचे नियोजन करण्‍यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्‍स…

February 14, 2025

“बाईपण भारी देवा” महिला दिनाच्या दिवशी पुन्हा येणार प्रेक्षकांच्या भेटीस! सिनेमागृहांत re -release होणारा पहिला वहिला मराठी चित्रपट! ( Baipan Bhari Deva Movie Rerelease In theater At Womans Day)

जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…

February 14, 2025

चिकी चिकी बुबूम बुम सिनेमात प्राजक्ता माळीचा अनोखा अंदाज ( prajakta mali new movie chiki chiki bubum boom With Swapnil Joshi And Prarthana Behere)

अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…

February 14, 2025

रिश्ते को कैसे बचाएं एक्पायरी डेट से (How To Save A Relationship From Expiry Date)

मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…

February 14, 2025
© Merisaheli