टीवी की दुनिया की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने यूट्यूब चैट शो ‘किसी ने बताया नहीं’ (Chat show ‘Kisi Ne Bataya Nahi’) में इस बात का खुलासा किया कि जुड़वां बेटियों (Twins Daughters) को जन्म देने के बाद उन्हें भाभी टाइप (Bhabhi Type) के रोल ऑफर हो रहे हैं. एक्ट्रेस के इस चैट शो में गेस्ट के तौर पर शरद केलकर (Sharad Kelkar) आए थे. उनके साथ बात करते हुए रूबीना ने अपने इस दर्द को बयां किया.
रूबीना दैलाके बेशक छोटे परदे से दूर है, लेकिन यूट्यूब के चैट शो के जरिए अभी अपने फैंस के दिलों में बसी हुई है. एक्ट्रेस के चैट शो ‘किसी ने बताया नहीं’ के सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर शरद केलकर गेस्ट के रूप में आए थे.
इस एपिसोड में रुबीना और शरद ने टाइपकास्ट के बारे में बात की. इसी बीच शरद ने रुबीना की फिटनेस के प्रशंसा रुबीना दिलैक का दर्द छलक आया.
ऐक्ट्रेस ने कहा- जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद अब मुझे भाभी के रोल ऑफर हो रहे हैं. अपने कैरियर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि रुबीना इन दिनों मुंबई में हैं और अपने घर में गणपति सेलिब्रेट कर रही हैं. जबकि उनके पति अभिनव शुक्ला और जुड़वां बेटियां उनके होमटाउन में हैं.
एक्ट्रेस अपनी फैमिली को काफी मिस कर रही हैं. गणपति विसर्जन के बाद वापस अपने होम टाउन लौट जाएंगी.
रेटिंग: ** 2 जूनियर एनटीआर 'देवरा' फिल्म में देवरा के क़िरदार में पूरी तरह से…
'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा लोकप्रिय टीव्ही शो जितका लोकांच्या मनोरंजनासाठी चर्चेत आहे, तितकाच…
कला, विज्ञान आणि ऑप्टिकल भ्रम विलीन करून मनोरंजन क्षेत्रात विहार करायला लावणारे एक अनोखे स्थळ…
"बेटा, तेरी मां तो स्नेह और ममत्व से भरी हुई स्त्री थीं. वो हमेशा मेरी…
ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की जंग जीत चुकी एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhari) एक इवेंट…
अलीकडेच, सैफ अली खान आपल्या चार मुलांबद्दल - सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर…