Entertainment

जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद मिल रहे हैं भाभी टाइप के रोल- रुबीना दिलैक का छलका दर्द, खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कही ये बात (Rubina Dilaik Reveals Getting Bhabhi Type Roles After Becoming Twins Mother)

टीवी की दुनिया की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने यूट्यूब चैट शो ‘किसी ने बताया नहीं’ (Chat show ‘Kisi Ne Bataya Nahi’) में इस बात का खुलासा किया कि जुड़वां बेटियों (Twins Daughters) को जन्म देने के बाद उन्हें भाभी टाइप (Bhabhi Type) के रोल ऑफर हो रहे हैं. एक्ट्रेस के इस चैट शो में गेस्ट के तौर पर शरद केलकर (Sharad Kelkar) आए थे. उनके साथ बात करते हुए रूबीना ने अपने इस दर्द को बयां किया.

रूबीना दैलाके बेशक छोटे परदे से दूर है, लेकिन यूट्यूब के चैट शो के जरिए अभी अपने फैंस के दिलों में बसी हुई है. एक्ट्रेस के चैट शो ‘किसी ने बताया नहीं’ के सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर शरद केलकर गेस्ट के रूप में आए थे.

इस एपिसोड में रुबीना और शरद ने टाइपकास्ट के बारे में बात की. इसी बीच शरद ने रुबीना की फिटनेस के प्रशंसा रुबीना दिलैक का दर्द छलक आया.

ऐक्ट्रेस ने कहा- जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद अब मुझे भाभी के रोल ऑफर हो रहे हैं. अपने कैरियर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि रुबीना इन दिनों मुंबई में हैं और अपने घर में गणपति सेलिब्रेट कर रही हैं. जबकि उनके पति अभिनव शुक्ला और जुड़वां बेटियां उनके होमटाउन में हैं.

एक्ट्रेस अपनी फैमिली को काफी मिस कर रही हैं. गणपति विसर्जन के बाद वापस अपने होम टाउन लौट जाएंगी. 

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli