टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ 14 विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने पिछले साल जुड़वां बेटियों को वेलकम किया था. शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बनकर कपल बेहद खुश है और पेरेंटहुड की खुशियां एंजॉय कर रहे हैं. अपनी दोनों बेटियों का नाम उन्होंने जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa) रखा है और अक्सर ही सोशल मीडिया पर बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ जाते हैं.
रुबीना की ज्यादातर पोस्ट हिमाचल की ही होती है, जहां वो अपनी फैमिली संग पहाड़ों पर लाइफ एंजॉय कर रही हैं. और अब पता चला है कि रुबीना ने मुंबई छोड़ दिया है और हिमाचल प्रदेश शिफ्ट (Rubina Dilaik Shifts from Mumbai) हो गई हैं. ये खुलासा खुद रुबीना ने हाल ही में किया है और ये भी बताया है कि उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला क्यों किया.
रुबीना ने बताया कि वो अपनी बेटियों की अलग तरह से परवरिश करना चाहती हैं, उन्हें अलग लाइफ देना चाहती हैं. इसलिए वो लोग शिमला शिफ्ट हो गए हैं, जहां अभिनव शुक्ला और रुबीना अपने फॉर्म हाउस में बेटियों के साथ रह रहे हैं.
रुबीना हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी बातें की. उन्होंने शिमला शिफ्ट होने के अपने फैसले के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “जब हम फैमिली प्लान कर रहे थे तभी हमने ये डिसाइड कर लिया था. जब भी हम अपने बेबीज़ के बारे में बात करते थे तो ये डिसकस करते थे कि हमें अपने बच्चे की परवरिश कैसे माहौल में करनी है. इस बात को लेकर हम दोनों ही एक पेज पर ही थे. हमारे बीच किसी तरह का फ्रिक्शन नहीं था.”
रुबीना ने आगे कहा, ” हम उन्हें एकदम प्योर वातावरण देना चाहते थे. हम चाहते थे कि हमारी बेटियां गांव से जुड़ें, मिट्टी से खेलें. अच्छे बैकग्राउंड में पले बढ़ें. अपनी खेत में उगाई हुई चीजें खाएं. हमने पहले ही तय कर लिया था कि जैसे ही हमारी बेटियां तीन चार महीने की हो जाएंगी, हम मुंबई से शिफ्ट हो जाएंगे और उन्हें वहीं पालेंगे.”
रुबीना ने हाल ही में दोनों बेटियों और पति के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें रुबीना और अभिनव अपनी बेटियों से खूब लाड लगाते भी दिख रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं और फैंस ने इन पर जमकर प्यार भी लुटाया.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…