Entertainment

रुबीना दिलैक की ट्विन बेटियां जीवा और एधा हुई 8 महीने की तो बेटियों को लेकर मंदिर पहुंचीं एक्ट्रेस, शेयर किया अब तक का सबसे क्यूट वीडियो (Rubina Dilaik’s twin daughters Edhaa and Jeeva turn 8 months, Actress visits temple with her little angles to seek blessings)

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) टीवी के जाने माने कपल हैं. दोनों पिछले साल ही पैरेंट्स बने हैं. रुबीना दिलैक ने बीते साल नवंबर में दो बेटियों जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa)को जन्म दिया था और कपल पैरेंट्स बनकर बेहद खुश है और पैरेंटहुड जर्नी को एंजॉय कर रहा है. रूबीना दिलैक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही बेटियों से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपना एक पॉडकास्ट शो भी शुरू किया है जिसमें वो सेलिब्रिटी मदर्स को अपने पॉडकास्ट पर इनवाइट करती हैं और उनसे मदरहुड जर्नी के बारे में बातें करती हैं.

इस बीच आज रूबीना और अभिनव की दोनों लिटिल एंजल्स 8 महीने (Edhaa and Jeeva turn 8 months) की हो गई हैं और इस मौके को एक्ट्रेस ने खास अंदाज में सेलिब्रेट (Rubina Dilaik celebrates twins 8 month birthday) किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों बेटियों के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ों की वादियों में वो बेटियों संग क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिल छू लेनेवाला कैप्शन भी लिखा है.

रुबीना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कभी बेटियों संग लॉन में खेलती नजर आ रही हैं तो कभी उन्हें सीने से चिपकाए थपकियां देती दिख रही हैं. इसके अलावा वो इस मौके पर बेटियों को लेकर मंदिर भी पहुंची हैं, ताकि उनकी लाडली को भगवान का आशीर्वाद मिले. 

इस वीडियो पर उन्होंने टाइटल लिखा है, हर बार जब मैं इनकी आंखों में देखती हूं, मैं खुद को मिली ब्लेसिंग्स को काउंट करती हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी लाइफ को बदल देनेवाले 8 महीने… खुशियां.”

फैंस और फॉलोअर्स अब इस वीडियो पर कमेंट करके जीवा और एधा की क्यूटनेस पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें 8 महीने की होने पर बधाइयां दे रहे हैं. 

बता दें कि अभिनव और रुबीना ने 2018 में कई साल की डेटिंग के बाद शादी की थी.=पिछले साल ही दोनों 2 बेटियों के पैरेंट्स बने हैं और साथ में पैरेंटहुड की जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024
© Merisaheli