रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जब से जुड़वा बेटियों जीवा और ईधा (Edhaa And Jeeva) की मां बनी हैं, तभी से वो लगातार सुर्खियों में हैं. मां बनने के बाद कुछ ही दिनों में वो दोबारा फिट टू शेप हो गई हैं और अपने पोस्ट प्रेग्नेंसी वेटलॉस से फैंस का ध्यान खींच लिया है. वो लगातार ग्लैमरस फोटोशूट करा रही हैं और अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को हैरान कर रही हैं.
पिछले काफी दिनों से वो अपनी पंजाबी फिल्म चल भज्ज चलिए (Chal Bhajj Chaliye) के प्रमोशन में बिजी थीं. अब उनकी ये फिल्म रिलीज हो चुकी है और फुर्सत मिलते ही वो अपनी ट्विन बेटियों के साथ पंजाब रवाना हो गई हैं, जहां वो अपनी बेटियो को अपनी एक्सटेंडेड फैमिली से मिलाने ले गई (Rubina Dilaik reaches Punjab with her twins) हैं. रूबीना जैसे ही जीवा और ईधा के साथ पंजाब पहुंचीं, वैसे ही वहां उनके मामा और मौसा ने दोनों बेटियों का ग्रैंड वेलकम किया, जिसकी झलक रूबीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
कल रूबीना अपनी पूरी मां, बहन और बेटियों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं, जहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है. अभी तक रूबीना ने बेटियों का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है लेकिन इस वीडियो में उनकी एक बेटी का चेहरा दिख गया था. वहीं शिमला पहुंचकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है, जिसमें रुबीना दिलैक के भाई और बहनोई उनकी ट्विन्स को वेलकम करते दिखाई दे रहे हैं.
रुबीना दिलैक ने एक साथ छह तस्वीरें शेयर की हैं और फैंस को बताया है कि शिमला पहुंचते ही उनके ट्विन्स के मामा और मौसा ने किस तरह उनका वेलकम किया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस और उनकी बेटियों को फैमिली के साथ देखा जा सकता है.
इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “ईधा और जीवा को उनके मौसा और मामा ने कितना वॉर्म वेलकम किया.” अब रूबीना के इस खूबसूरत पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट इमोजी और कमेंट्स शेयर करके उनकी पोस्ट को लाइक कर रहे हैं.
बता दें कि रूबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला फिलहाल रोड ट्रिप पर गए हैं. इसलिए रूबीना बेटियों के साथ अकेले ही पंजाब गई हैं, जहां कुछ दिन फैमिली के साथ बिताकर वो लौट आएंगी.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में…
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…