Categories: TVEntertainment

#TMKOC: शो के मेहता साहब उर्फ़ सचिन श्रॉफ ने दी शादी से पहले कॉकटेल पार्टी, शामिल हुए ‘तारक मेहता…’ के कलाकार, वायरल हुई तस्वीरें.. (Sachin Shroff Throws Glitzy Cocktail Party Ahead Of His Second Marriage, Watch Photos)

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ दूसरी शादी करने जा रहे हैं. एक्टर ने शादी से पहले अपने करीबी दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी ऑर्गनाइज़ की. इस शानदार कॉकटेल पार्टी में एक्टर ने टीवी की कई स्टार्स शामिल हुए. इस पार्टी में सचिन की  होने वाली वाइफ की झलक भी सामने आई.

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेहता साहब यानि सचिन श्रॉफ दूसरी शादी करने जा रहे हैं.

एक्टर के फैंस और फ्रेंड्स में इस बात की जिज्ञासा थी कि सचिन की होने वाली वाइफ कौन है.

शादी से पहले सचिन ने अपने करीबी दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की, जिसमें उनकी होने वाली वाइफ दिखाई दी.

सचिन श्रॉफ की कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इन तस्वीरों को ऐड किया है.

इस कॉकटेल पार्टी में शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के उनके साथी कलाकार भी शामिल हुए.

इन तस्वीरों में सचिन की होने वाली पत्नी भी नजर आईं. हाथों में मेहंदी लगाए और खूबसूरत गाउन पहने वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. जबकि सचिन अपने थ्री-पीस सूट में डैपर लग रहे थे.

कॉकटेल पार्टी में जेनिफर मिस्त्री, अंबिका रंजनकर और सचिन की ऑनस्क्रीन वाइफ सुनयना फौजदार, टप्पू सेना- पलक सिंधवानी, कुश शाह, समय शाह और नीतीश भलूनी भी नजर आए.

Poonam Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli