Entertainment

सैफ अली खान हुए कोकिला बेन अस्पताल में दाखिल, घुटने और कंधे में हुआ फ्रैक्चर (Saif Ali Khan Admitted In Kokilaben Hospital For Knee And Shoulde Fracture)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को आज सुबह कोकिलाबेन अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार एक्टर के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है.जिसके चलते कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई.

सूत्रों से खबर मिली है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को आज सुबह 8 बजे मुंबई के कोकिला बेन में भर्ती कराया गया.  जहां पर उनकी घुटने की सर्जरी की हुई. सूत्रों से ये भी पता चला है कि सर्जरी के दौरान अस्पताल में सैफ अली खान की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर मौजूद थीं.

ताज़ा खबरों के मुताबिक सैफ अली खान के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन अभी तक चोट लगने का असली कारण किसी ने नहीं बताया है. अभी तक ये भी पता नहीं चल पाया है कि एक्टर के कंधे पर फ्रैक्चर होने का क्या कारण है. 

बता दें कि सैफ अली खान के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी एक्टर के साथ साल 2016 में फिल्म रंगून के सेट पर वे घायल हो गए थे. उस वक्त उनके उनके अंगूठे पर चोट आई थीं और उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहां पर उनकी माइनर सर्जरी की गई और उसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल सैफ अली खान साउथ की फिल्म ‘देवारा’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वह भहीरा का किरदार अदा कर रहे हैं.इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी हैं. ये फिल्म एक्शन बेस्ड है. ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि  बेस्ड इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सैफ अली को चोट लगी हो. लेकिन अभी असल वजह सामने नहीं आई है.

इसके अलावा सैफ अली खान की सर्जरी के बारे में न तो अस्पताल की ओर से कोई बयां आया है और न ही सैफ और करीना ने सोशल मीडिया पर घायल होने की कोई खबर शेयर की है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रील्स के चक्कर में जान जोख़िम में डालते युवा (Youth Risking Their Lives To Make Reels)

मोबाइल रील्स… यानी एक से डेढ़ मिनट का शॉर्ट वीडियो. इन्हें देखते-देखते ओर बनाते-बनाते कब…

September 9, 2024

ओमकार स्वरूपा…. (Omkar Swaroopa)

या एका देवानेच आपल्या मनात पहिला नंबर पटकावला आहे. कोणत्याही धार्मिक प्रसंगामध्ये, उत्सवामध्ये, सणासुदीला पहिल्या…

September 9, 2024

कहानी- सवाल आसमां के… (Short Story- Sawal Aasman Ke…)

प्रीति सिन्हा “वे सही कह रहे हैं. तुम इतनी दुर्बल नहीं हो जितना तुम अपने…

September 9, 2024
© Merisaheli