Categories: FILMEntertainment

बेटे तैमूर के साथ फ़िल्मों में काम नहीं करना चाहते सैफ़ अली खान, कहा- अपने बच्चों के साथ काम करना बेहद मुश्किल… (Saif Ali Khan Doesn’t Want To Work In Films With Son Taimur, Says- Working With Your Children Is Difficult)

सैफ़ अली खान एक चैट शो में फैंस के मज़ेदार सवालों का जवाब दे रेज थे. फैंस ने उनसे कई सवाल किए और सैफ़ ने भी बेबाक़ी से जवाब दिए. इसी बीच एक फ़ैन ने ये चाह रखी कि हॉलीवुड फ़िल्म बेबीज़ डे आउट के रीमेक में वो सैफ़ और तैमूर को देखने की चाह रखते हैं. सैफ़ ने इस फ़ैन का सवाल पढ़ा जिसमें कहा गया था कि सैफ़ बॉलीवुड के सबसे कूल डेड में से एक हैं और मैं सैफ़ को सच में तैमूर के साथ हॉलीवुड क्लासिक बेबीज़ डे आउट के रीमेक में देखना चाहता हूं! इस सवाल के जवाब में सैफ़ ने कहा- बच्चों के साथ काम करना बेहद मुश्किल और थका देनेवाला होता है, ख़ासकर अपने बच्चों के साथ. टिम थका देगा, तैमूर थोड़ी देर बाद ही कहेगा- मैं और शूटिंग नहीं करना चाहता!

सैफ़ दरअसल फीटअप विद द स्टार्स चैट शो का हिस्सा थे जहां उनसे एक अन्य फ़ैन ने पत्नी करीना को लेकर भी सवाल किया. उनसे पूछा गया कि क्या सैफ और करीना ने लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे के बाल काटे? इस सवाल का भी मज़ेदार जवाब दिया सैफ़ ने कि वो मुझे चाकू मार देती. मेरे लिए उसके बाल काटना बहुत अनप्रोफेशनल होता. वो राष्ट्रीय खज़ाना है. हम दोनों ही अब भी काम कर रहे हैं और ऐसे में हम एक दूसरे के बालों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते. वो मेरे बाल आसानी से बिगाड़ सकती थी, लेकिन शुक्र है उसने ऐसा नहीं किया.

वर्क फ़्रंट की बात करें तो सैफ़ फ़िलहाल हॉरर कोमेडी भूत पुलिस में नज़र आएंगे, इसके अलावा वो आदिपुरुष में रावण की भूमिका में भी दिखने वाले हैं!

बहरहाल बात तैमूर के साथ सैफ़ के फ़िल्म ना करने की करें तो उनकी बातों से तो लगता है कि तैमूर वाक़ई काफ़ी शरारती बच्चे हैं और अपने पापा को थका देते हैं!

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli