करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेटा तैमूर सोशल मीडिया का फेवरेट स्टार किड है. तैमूर की एक झलक पाने के लिए उनके घर के सामने मीडियावालों की लाइन लगी रहती है. तैमूर यानी टिम पैपाराज़ी का पसंदीदा स्टार किड है. यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि अपने घर में भी वे सबके चहेते हैं, लेकिन तैमूर अपनी मम्मी करीना के ज़्यादा ही लाड़ले हैं और सैफ को लगता है कि करीना कहीं न कहीं तैमूर को बिगाड़ रही हैं.
अपनी आगामी फिल्म जवानी जानेमन के प्रोमोशन के दौरान तैमूर के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि मैं तैमूर के साथ स्ट्रिक्ट रहना चाहता हूं, लेकिन करीना उसे बढ़ावा देती हैं. यही वजह है कि अब वो घर के सभी सदस्यों के साथ बदमाशी करने लगा है. मेरा मानना है कि बच्चों के साथ थोड़ा कड़ाई से पेश आना चाहिए, लेकिन अब मैंने हार मान ली है. तैमूर मेरा तीसरा बच्चा है और( हंसते हुए) मेरी पत्नी का पहला बच्चा, इसलिए वो लाड़ में उसे बिगाड़ रही है और मुझे पता है कि वो ऐसा करना नहीं छोड़ेगी. लेकिन इस कारण से वो जिद्दी और बदमाश होने लगा है. वे घर में सब पर रौब जमाता है. मैं तो उसके स्कूल भी नहीं जाता, क्योंकि वहां भी वे दूसरे बच्चों को तंग करता है.
सैफ ने तैमूर के बारे में आगे बताते हुए कहा कि जब तक उसकी बात मानो वो बहुत प्यार से रहता है, लेकिन अगर किसी ने किसी चीज़ के लिए उसे मना कर दिया तो वो बहुत गुस्सा हो जाता है. पहली बार जब उसे ना सुनने को मिला तो उसने कहा कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता, मैं तुम्हें किक मारूंगा, मैं तुम्हारा सिर तोड़ दूंगा. ”
आपको बता दें कि इसके पहले भी दिए गए इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि वे चाहते हैं कि तैमूर सामान्य बच्चों की तरह जिए. तैमूर को मिलनेवाले मीडिया अटेंशन पर भी सैफ नाराजगी जता चुके हैं. वैसे सैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जवानी जानेमन के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और पूजा बेदी की बेटी अलाया भी हैं. इस फिल्म में सैफ एक ऐसा पुरुष की भूमिका निभा रहे हैं, जो मस्मौला लाइफ जीना व पार्टी करना पसंद है. अचानक ही उसे इस बात का पता चलता है कि उसकी एक यंग बेटी है. उसके बाद उसके जीवन में क्या बदलाव आता है, फिल्म में वहीं दर्शाया गया है. हाल में रिलीज़ हुई फिल्म तानाजी की सफलता में सैफ का बड़ा योगदान है. उसमें उदयभान के रूप में उनके किरदार को सभी ने बहुत पसंद किया. उम्मीद है कि उनकी आगामी फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी.
इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…
भारत के शाइनिंग क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने जन्मदिन पर बेटी का नाम उजागर किया,…
समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…
हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…
उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…
अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…