Categories: FILMEntertainment

सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर, बॉबी देओल… इन विवादों के चलते ये बॉलीवुड स्टार एक दूसरे का सामना करने से आज भी कतराते हैं (Salman Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Kareena Kapoor, Bobby Deol… These Bollywood Stars Avoid Facing Each Other)

सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर, बॉबी देओल जैसे कई बॉलीवुड स्टार हैं, जो आपसी विवादों के चलते आज भी एक दूसरे का सामना करने से कतराते हैं और पब्लिक प्लेस में भी एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं. आखिर क्या हैं इनके आपसी विवाद, आइए जानते हैं.

जब करीना कपूर और बॉबी देओल का झगड़ा हुआ था…
‘जब वी मेट’ करीना कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. लव ट्राइंगल पर बनी ये फिल्म दर्शक आज भी भूले नहीं है. लेकिन इस फिल्म का एक ऐसा पहलू भी है, जिसे कई लोग नहीं जानते. क्या आप जानते हैं कि ‘जब वी मेट’ फिल्म में शाहिद कपूर का रोल पहले बॉबी देओल करने वाले थे, लेकिन करीना कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली से कहकर बॉबी देओल की जगह बॉयफ्रेंड शहीद कपूर को फिल्म में साइन करवाया था. बॉबी देओल को ये जानकर बहुत बुरा लगा था. इस अनप्रोफेशनल हरकत के लिए उन्होंने करीना कपूर के साथ झगड़ा भी किया था. इस बात को लेकर करीना कपूर और बॉबी देओल के बीच आज भी कोल्ड वॉर जारी है और दोनों एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

जब सलमान खान को आया अरिजीत सिंह पर गुस्सा
जब सलमान खान एक अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी कर रहे थे, तब सिंगर अरिजीत सिंह को अवॉर्ड लेने स्टेज पर बुलाया गया था. जब सलमान ने मंच पर अपनी नींद के बारे में मजाक किया, तो अरिजीत ने कहा, “सर सुला दिया आपने.” यह सुनकर सलमान खान बहुत चिढ़ गए थे. उसके बाद से सलमान खान ने कई बार अरिजीत सिंह को अपना गुस्सा दिखाया. जब सलमान की फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई, तो उसमें एक गीत जग घूमिया बहुत लोकप्रिय हुआ था. इस गीत का एक वर्जन अरिजीत सिंह ने भी गाया था. सलमान खान ने फिल्म के इस गाने में अरिजीत सिंह का वर्जन न रखने का फैसला किया, जबकि अरिजीत सिंह ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की कि वे उस गाने को अपने सोशल हैंडल से न हटाएं. कई लोगों का ये भी मानना है कि अरिजीत सिंह को इंडस्ट्री में ज्यादा काम न मिलने की वजह सलमान खान हैं.

जब करीना कपूर ने बिपाशा बसु को मारा थप्पड़
करीना कपूर और बिपाशा बसु ले बीच विवाद फिल्म ‘अजनबी’ के सेट पर हुआ था. ख़बरों के अनुसार, जब ‘अजनबी’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब किसी बात को लेकर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच झगड़ा हो गया था. बताया जाता है कि नाराज करीना कपूर ने सेट पर बिपाशा बसु को थप्पड़ मार दिया था. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो करीना कपूर और बिपाशा बसु ही जानें, लेकिन तब से इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया था. तब से ये दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे का सामना करने से कतराती हैं. बता दें कि ये बिपाशा बसु की पहली फिल्म थी और उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक और शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था. फिल्म ‘अजनबी’ में अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)

जब सलमान खान आधी रात में ऐश्वर्या राय के घर पहुंच गए
एक दौर था जब सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन दोनों के रिश्ते में फिर ऐसी दरार आई कि अब दोनों एक दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते. ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म से सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई और फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या के माता-पिता को सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था, उन्होंने ऐश्वर्या को सलमान से दूरी बनाने के लिए कहा, जिसके चलते ऐश्वर्या अलग फ्लैट में अकेले रहने लगी थीं. फिर एक दिन आधी रात को सलमान खान ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे. सलमान ने गुस्से में आकर 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी. ख़बरों के अनुसार, सलमान सुबह करीब 3 बजे तक ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीटते रहे, जिससे उनके हाथों से खून तक निकलने लगा था. बताया जाता है कि सलमान के इस हंगामे की वजह ये थी कि वो ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे, ऐश्वर्या उस वक्त शादी नहीं करना चाहती थीं. उस वक्त ये खबर भी सुर्ख़ियों में थी कि ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. इस सबके बाद सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी तो ख़त्म हो गई, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे का सामना करते से कतराते हैं.

जब विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान पर लगाया ये आरोप…
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के कोल्ड वॉर के बारे में कौन नहीं जानता. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके सलमान खान पर ये आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें गाली और धमकी दी. सलमान खान और विवेक ओबेरॉय का ये विवाद मीडिया में खूब सुर्ख़ियों में रहा. उन दिनों विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में थी. बाद में विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी मांगी, ताकि उनके बीच का कोल्ड वॉर खत्म हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सलमान खान ने विवेक ओबेरॉय को माफ नहीं किया. कई बॉलीवुड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सलमान खान से पंगा लेने के कारण बॉलीवुड में विवेक ओबेरॉय का करियर बन नहीं पाया. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो सलमान खान और विवेक ओबेरॉय ही जानें, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस में भी एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा था? (When Jaya Bachchan Slapped Rekha In Front Of Amitabh Bachchan)

Kamla Badoni

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli