Entertainment

स्टेज पर जाने से पहले हमेशा अपने पैंट की जिप चेक करते हैं सलमान खान, एक्टर ने किया खुलासा, बोले- डर लगता है कि… (Salman Khan Always Checks Zip of His Pant Before Going on Stage, Actor Revealed, said – I Feel Scared That…)

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) मोस्ट अवेटेड दा-बैंग रीलोडेड टूर (Da-Bangg Reloaded Tour) के लिए दुबई पहुंच चुके हैं, जहां वो अपने दमदार परफॉर्मेंस और सिग्नेचर स्वैग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. सलमान खान का यह शो 7 दिसंबर को दुबई के हार्बर में हो रहा है, इन सबके बीच एक्टर ने खुलासा किया है कि वो स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस के लिए जाने से पहले हमेशा अपनी पैंट के जिप और आउटफिट को चेक करते हैं. जिप कहीं खुली तो नहीं रह गई, इस बात का उन्हें डर लगा रहता है. इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वो गलती से भूल जाते हैं तो ऊपर वाले से प्रार्थना करते हैं कि ऑडियंस कुछ नोटिस न करे.

इस टूर को लेकर हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने अपनी स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारियों की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि स्टेज पर जाने से पहले वो अपने पैंट की जिप और कपड़े चेक करते हैं. इसके साथ ही प्रार्थना करते हैं कि वो एक भी स्टेप न भूलें. दंबग स्टार ने कहा कि अगर मैं भूल भी जाऊं तो ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि दर्शकों को पता न चले और मेरी सांस फूले बिना ही एक्ट अच्छी तरह से पूरा हो जाए. यह भी पढ़ें: इस एक्टर की वजह से कैटरीना कैफ की आंखों से छलक पड़े थे आंसू, जानें क्यों सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस (Katrina Kaif Had Tears in Her Eyes Because of This Actor, Know Why Actress Cried Bitterly In Front of Salman Khan)

सलमान खान के जिप चेक करने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शाहरुख खान ने सुनाया था. जी हां, किंग खान ने एक बार बताया था कि जब वो सलमान के साथ शूटिंग कर रहे थे तो सीन में उनकी चेन खुली रह गई थी. हालांकि उस दौरान सलमान खान उन्ही के साथ खड़े थे और किंग खान की इस बात को सुनकर वो मुस्कुराने लगे थे. शाहरुख की बात सुनने के बाद सलमान ने बताया था कि बचपन से ही उन्हें अपनी जिप खुली रहने का डर रहा है, इसलिए कहीं भी जाने से पहले वो अक्सर अपनी जिप चेक करते हैं.  

बता दें कि हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दा-बैंग द टूर का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दुबई में होनेवाले इस टूर की जानकारी दी थी. पोस्टर में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर, आस्था गिल और मनीष पॉल जैसे सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- दुबई दा-बैंग द टूर के लिए तैयार हो जाइए, 7 दिसंबर 2024 को रीलोडेड. यह भी पढ़ें: जब ब्रेकअप की खबरों के बीच सलमान खान की फैमिली की ऐश्वर्या राय ने की थी तारीफ, रिश्तेदारों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था- ‘चीजें गलत तरीके से पेश की गईं’ (When Aishwarya Rai Praises Salman Khan’s Family Amid News of Breakup, She Expressed Anger on Relatives and Said – ‘Things Were Presented Wrongly’)

बहरहाल, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों टीवी के सबसे पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में भी बिजी हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर जैसे कई सितारे नजर आएंगे. सल्लू मियां की यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

२०२४मध्ये ‘या’ सेलिब्रिटींपैकी कोणाचं झालं ब्रेकअप तर कोणाचा घटस्फोट(Celebrities Divorce And Breakup In 2024)

२०२४ मध्ये 'या' सेलिब्रिटींच्या खासगी आयुष्यात अनेक अडचणी आल्या. कोणाचं झालं ब्रेकअप तर कोणाचा घटस्फोट...…

December 7, 2024

लग्नानंतर पहिल्यांदाच पती पत्नी म्हणून सोबत दिसले नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलीपाला (Newlyweds Naga Chaitanya, Sobhita Dhulipala Make FIRST Public Appearance)

नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांनी 4 डिसेंबर 2024 रोजी हैदराबाद येथील अन्नपूर्णा स्टुडिओमध्ये मोठ्या…

December 7, 2024

पहला अफेयर- तुम्हारी सहपाठी (Love Story- Tumhari Sahpathi)

तुम मेरे जीवन में न होकर भी हमेशा मेरी स्मृतियों में रहे. मैं तुम्हें भूला…

December 7, 2024

हिवाळ्याचे नो टेन्शन केस राहतील सुंदर (No Tension Winter Hair Will Stay Beautiful)

काही सहजसाध्य दक्षता घेतल्यास आणि साधे-सोपे उपाय केल्यास हिवाळ्याच्या रूक्ष हवेतही तुमचे केस आनंदाने नाचू…

December 7, 2024

कहानी- स्वयंसिद्धा (Short Story- Swayamsiddha)

भावना प्रकाश "कई बार हम साधन को ही साध्य बना लेते हैं, रास्ते को ही…

December 7, 2024
© Merisaheli