Entertainment

#IIfa 2023: इवेंट में मिला सलमान खान को शादी का प्रपोजल, भाईजान के जवाब ने तोड़ दिया महिला का दिल, वायरल हुआ सुपरस्टार का जवाब (Salman Khan Gets Marriage Proposal At Iifa 2023, Bhaijaan Reply Video Viral)

किसी के भाई लेकिन ज़्यादातर लोगों की जान बने बॉलीवुड के सुपर स्टार  उन स्टार में से जी किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. अबु धाबी में आईफा अवॉर्ड्स का इवेंट हो रहा है. इवेंट के दौरान सलमान खान को हॉलीवुड से आई एक महिला ने शादी के प्रपोज़ किया है. लेकिन शादी के प्रपोज़ को सुनकर भाईजान ने जो जवाब दिया. वो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान को आईफा अवॉर्ड्स के दौरान हॉलीवुड से आई एक महिला ने सबके सामने शादी के लिए प्रपोज़ किया. हॉलीवुड से आई महिला ने सलमान से पूछा- क्या आप मुझ से शादी करेंगे? इस सवाल को सुनकर एक्टर का रिएक्शन देखने लायक था.

अबू धाबी में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स 2023 में ग्रीन कार्पेट पर वॉक  करते हुए सलमान खान मीडिया से रु-ब-रु हुए. मीडिया से बातचीत करते हुए हॉलीवुड से आई एक महिला ने उनसे से सवाल किया कि क्या वे उससे शादी करेंगे. महिला ने ये भी बताया कि उनसे इस सवाल को पूछने के लिए वे खासतौर से हॉलीवुड से आई हैं.

महिला के इस सवाल को सुनकर सलमान खान मज़ाक करते हुए बोले शायद उन्होंने सलमान खान को शाहरूख खान समझ किया है. महिला द्वारा इंसिस्ट करने पर उसने कहा कि वह उनसे बहुत ज्यादा प्यार करती है. इस बात को सुनकर सलमान बोले फिर तो आपको मुझे 20  साल पहले मिलना चाहिए था.

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस समय सलमान खान, विक्की कौशल, नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन आईआईफा अवार्ड्स  में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे हुए हैं

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023

मला पूर्वी पुरस्कार सोहळ्यात नाकारलं जायचं, पण अनुपमाने मला सर्व दिलं… अभिनेत्री रुपाली गांगुली मिळालेल्या यशावर व्यक्त  (‘I Used To Be Ignored At Award Functions, Anupamaa Changed My Whole Life…’ Says Rupali Ganguly)

अनुपमा ही मालिका सुरू झाल्यापासून सातत्याने प्रेक्षकांची मने जिंकत आहे. टीआरपीमध्ये नेहमीच पुढे असणारा ही…

September 11, 2023
© Merisaheli