Categories: FILMEntertainment

छोटी सी उम्र में ही इस एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे सलमान खान, एक झलक पाने के लिए करते थे पीछा (Salman Khan had Crush on This Actress at a Young Age, Used to Chase Her to Get a Glimpse)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान 57 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक वो सिंगल ही हैं. सलमान खान इंडस्ट्री के एक ऐसे…

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान 57 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक वो सिंगल ही हैं. सलमान खान इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनकी पर्सनैलिटी ने दुनिया भर के फैंस को इंप्रेस किया है. उनकी परफेक्ट बॉडी की लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी कायल हैं. सलमान के लिए दीवानगी का आलम देखते ही बनता है और उनके पीछे लाखों लड़कियां आज भी मरती हैं. वैसे तो सल्लू मियां का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उनका दिल कम उम्र में ही सदाबहार अभिनेत्री रेखा पर फिदा हो गया था. रेखा उनका पहला क्रश थीं, जिनकी एक झलक पाने के लिए सल्लू मियां उनका पीछा तक किया करते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्में सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही वो अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं. उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, यूलिया वंतूर जैसी अभिनेत्रियों संग जुड़ चुका है. यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के लिए लिखा प्यारा मैसेज, बर्थडे पार्टी में नहीं हो पाई थीं शामिल (Katrina Kaif Wrote A Lovely Message For Salman Khan On Social Media, Could Not Attend The Birthday Party)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतनी अभिनेत्रियों के साथ अफेयर के चलते सुर्खियां बटोरने वाले सल्लू मियां ने अब तक शादी नहीं की है. हालांकि सलमान खान काफी कम उम्र से ही सदाबहार अभिनेत्री रेखा पर फिदा हो गए थे. खुद रेखा ने इसका खुलासा बिग बॉस में किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, एक बार रेखा अपनी फिल्म ‘सुपर नानी’ को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में पहुंची थीं और उसी दौरान उन्होंने अपने लिए सलमान खान की दीवानगी के बारे में बताया था. रेखा की मानें तो जब सलमान 7-8 साल के थे, तब से उनके पीछे पड़ गए थे. खुद सलमान खान ने भी माना था कि जब वो एकदम यंग थे, तब रेखा उनका पहला क्रश हुआ करती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रेखा ने शो में बताया था कि इस दौरान सलमान खान उनके पड़ोस में ही रहते थे. ऐसे में जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकलती थीं तो उनकी एक झलक पाने के लिए सलमान खान साइकिल लेकर उनका पीछा करने लगते थे. इसके बाद रेखा ने कहा कि सलमान ने अपने घर में यह तक कह दिया था वो शादी करेंगे तो रेखा से ही करेंगे. रेखा की बात सुनने के बाद सलमान ने भी कहा कि इसलिए उन्होंने आज तक शादी नहीं की है. यह भी पढ़ें: सलमान खान ने जब जला दी थी अपने पिता की सैलरी, इस हरकत के लिए मां ने दी थी ये सज़ा (When Salman Khan Burnt His Father’s Salary, His Mother Punished Him for This Act)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सलमान खान ने जिस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसका नाम था ‘बीवी हो तो ऐसी’, जिसमें सलमान खान ने रेखा के देवर की भूमिका निभाई थी. बहरहाल, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो फिल्में ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ साल 2023 में रिलीज़ होने वाली हैं.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli