सलमान खान ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर सोमवार की रात को ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था. इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज स्टार्स से लेकर भाईजान के करीबियों ने पार्टी में शिरकत की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सलमान की इस खास पार्टी में शाहरुख खान, सोनाक्षी सिन्हा, कार्तिक आर्यन, यूलिया वंतूर से लेकर संगीता बिजलानी तक नजर आए. वैसे तो हर साल कटरीना भी सलमान की बर्थडे पार्टी में शामिल होती थीं, लेकिन इस बार वो पार्टी अटेंड नहीं कर पाईं. दरअसल हाल ही में कैट अपने पति विकी के साथ छुट्टी पर गई हुई हैं. भले ही वो पार्टी में नहीं गईं लेकिन उन्होंने सलमान खान के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट जरूर किया है.
कटरीना ने सलमान को ऐसे विश किया वर्थडे - सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है, जो फैंस को भी काफी पसंद आती है. अब सलमान के खास दिन पर एक्ट्रेस ने एक्टर की फोटो के साथ बर्थडे मैसेज लिखा है. कटरीना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सलमान खान के फोटो के साथ लिखा है, "'टाइगर, टाइगर, टाइगर का बर्थडे." इस पोस्ट को कटरीना ने सलमान को टैक किया है और व्हाइट हार्ट बनाया है.
गौरतलब है कि सलमान खान और कटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर' फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, अगले साल 2023 में उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है. ऐसे में सलमान खान के बर्थडे पर इससे अच्छा कैप्शन भला और क्या हो सकता था.
शाहरुख भी पहुंचे थे सलमान के बर्थडे में - बता दें कि सलमान खान के लिए उनकी बहन अर्पिता ने बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. भारी सिक्योरिटी के साथ सलमान खान बहन के घर पर पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान सलमान ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा था. मीडिया के सामने भी सलमान ने केक काटा और सबको धन्यवाद दिया. रात को करीब 3 बजे सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शाहरुख पहुंचे और फिर बाद में दोनों मीडिया के सामने भी आए. सलमान और शाहरुख की दोस्ती को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
जहां तक कटरीना कैफ की बात है तो वो विकी कौशल के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं. पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया था. इसी वजह से वो सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो पाई थीं.