Close

कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के लिए लिखा प्यारा मैसेज, बर्थडे पार्टी में नहीं हो पाई थीं शामिल (Katrina Kaif Wrote A Lovely Message For Salman Khan On Social Media, Could Not Attend The Birthday Party)

सलमान खान ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर सोमवार की रात को ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था. इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज स्टार्स से लेकर भाईजान के करीबियों ने पार्टी में शिरकत की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सलमान की इस खास पार्टी में शाहरुख खान, सोनाक्षी सिन्हा, कार्तिक आर्यन, यूलिया वंतूर से लेकर संगीता बिजलानी तक नजर आए. वैसे तो हर साल कटरीना भी सलमान की बर्थडे पार्टी में शामिल होती थीं, लेकिन इस बार वो पार्टी अटेंड नहीं कर पाईं. दरअसल हाल ही में कैट अपने पति विकी के साथ छुट्टी पर गई हुई हैं. भले ही वो पार्टी में नहीं गईं लेकिन उन्होंने सलमान खान के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट जरूर किया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कटरीना ने सलमान को ऐसे विश किया वर्थडे - सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है, जो फैंस को भी काफी पसंद आती है. अब सलमान के खास दिन पर एक्ट्रेस ने एक्टर की फोटो के साथ बर्थडे मैसेज लिखा है. कटरीना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सलमान खान के फोटो के साथ लिखा है, "'टाइगर, टाइगर, टाइगर का बर्थडे." इस पोस्ट को कटरीना ने सलमान को टैक किया है और व्हाइट हार्ट बनाया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सलमान खान और कटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर' फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, अगले साल 2023 में उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है. ऐसे में सलमान खान के बर्थडे पर इससे अच्छा कैप्शन भला और क्या हो सकता था.

ये भी पढ़ें: जब संजय ने अपनी मां से कहा था कि करिश्मा को थप्पड़ मारो, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Sanjay Told His Mother To Slap Karishma, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख भी पहुंचे थे सलमान के बर्थडे में - बता दें कि सलमान खान के लिए उनकी बहन अर्पिता ने बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. भारी सिक्योरिटी के साथ सलमान खान बहन के घर पर पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान सलमान ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा था. मीडिया के सामने भी सलमान ने केक काटा और सबको धन्यवाद दिया. रात को करीब 3 बजे सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शाहरुख पहुंचे और फिर बाद में दोनों मीडिया के सामने भी आए. सलमान और शाहरुख की दोस्ती को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ये भी पढ़ें: ट्रोलर्स के लिए बुरा फील करती हैं सोनम कपूर, कह डाली ऐसी बात कि जानकर आप भी करेंगे तारीफ (Sonam Kapoor Feels Bad For Trollers, You Will Also Appreciate Knowing Such A Thing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक कटरीना कैफ की बात है तो वो विकी कौशल के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं. पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया था. इसी वजह से वो सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो पाई थीं.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार पर है रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया को क्रश (Riteish Deshmukh’s Wife Genelia Has A Crush On This Superstar)

Share this article