पिता सलीम खान (Father Salim khan) को मिली धमकी (Threats ) के बाद ‘टाइगर जिंदा है’ स्टार सलमान खान (Tiger Zinda Hai Star Salmaan Khan) शनिवार की सुबह मुंबई वापस (Mumbai Return) लौट आए हैं. सुपर स्टार के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो और तस्वीरों में सलमान खान बेहद तनाव (stress) दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि इस सप्ताह के आरंभ में एक मोटर बाइक पर सवार एक आदमी और बुर्का पहने हुई एक औरत ने सलमान खान के पिता सलीम खान को मुंबई के कार्टर रोड पर धमकी दी थी.
धमकी देते हुए उस औरत ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल किया था. हालांकि बाद में उन दोनों को बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस उनका पता लगा रही है.
इस घटना से पहले एक और घटना घटित हुई जब सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर दो लड़कों ने फायरिंग की थी. इस घटना के महीनों बाद एक बार फिर से सलमान खान के पिता को धमकी मिली.
सलमान खान को आज सुबह मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्टर सिंगर जेसन डेरुलो से मिलने के लिए दुबई गए थे.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अपने फेवरेट एक्टर सलमान खान को देख कर जहां एक और फैंस बहुत खुश नजर आए वहीं दूसरी तरफ सलमान बहुत चिंतित और तनाव में दिखाई दिए.
एग फ्रीज़िंग जिसे ओसाइट क्रायोप्रिज़र्वेशन भी कहते हैं,का चलन दिनोंदिन करियर ओरिएंटेड महिलाओं में बढ़ता…
तुम्हारा चाहत कहूं या फिर इसे तुम्हारे भी दिल में उठे प्यार का एहसास कि…
शादी के 4 साल बाद नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने…
एक ऐसा दौर था जब रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' (Ramayan) को देखने के…
बॉलिवूड अभिनेता अर्जुन कपूर मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपच्या बातम्यांमुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याशिवाय सध्या तो…
टेलिव्हिजनचे राम आणि सीता गुरमीत चौधरी आणि देबिना बोनर्जी हे देखील सोशल मीडिया स्टार बनले…