सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का न्यू बाल्ड लुक तेज़ी से वायरल हो रहा है. एक्टर के कुछ फैंस को उनका ये नया लुक खूब पसंद आ रहा है. वहीँ दूसरी तरफ कुछ कुछ नेटीजेंस ऐसे भी जो सलमान खान को उनके इस नए लुक के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
लाखों दिलों की धड़कन बन चुके सलमान खान जब कुछ नया करते हैं, तो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर ले जाते हैं. हाल ही में सलमान खान मुंबई के मशहूर रेस्तरां बास्टियन के बाहर स्पॉट हुए. पैपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक की. इस दौरान सलमान खान का बदला हुआ लुक नज़र आया.
बीती रात को मुंबई के वर्ली स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट में सलमान खान डिनर के लिए गए थे. इस दौरान सलमान खान खान न्यू बाल्ड लुक में नज़र आए. डिनर आउटिंग के लिए निकले एक्टर ने आल ब्लैक लुक में दिखे.
उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ मैचिंग पेंट और ग्रे कलर के शू पहने हुए थे. ब्लैक आउटफिट के साथ एक्टर ने हाथ में अपना ट्रेडमार्क ब्रेसलेट पहना हुआ था. लेकिन सबसे अधिक ध्यान खींचा सलमान खान के न्यू बाल्ड लुक ने.
सोशल मीडिया पर सल्लू मियां का ये बाल्ड लुक जमकर वायरल हो रहा है. किसी को उनका यह लुक बहुत पसंद आया तो किसी ने एक्टर को उनके लिए बाल्ड लुक के लिए खूब ट्रोल किया.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…