Entertainment

‘हीरामंडी’ की आलमजेब से शादी करना चाहते थे सलमान खान, एक्टर के प्रपोज़ल को लेकर शर्मिन सहगल ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Salman Khan Wanted to Marry Alamzeb of ‘Hiramandi’, Sharmin Segal Made Shocking Revelation about Actor’s Proposal)

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचरर्ल की लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे ऊपर आता है. कई हसीनाओं के साथ भले ही सल्लू मियां के अफेयर्स के किस्से सुनने को मिले हैं, लेकिन आज तक एक्टर कुंवारे हैं. हालांकि फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और अक्सर उनकी शादी को लेकर उनसे सवाल भी करते हैं. इस बीच नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘हीरामंडी’ में आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल इन दिनों खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने हाल ही में सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस की मानें तो सलमान खान उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने एक्टर के प्रपोज़ल के जवाब में ना कहा था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

दरअसल, बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की भतीजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ‘हीरामंडी’ की रिलीज़ के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीरीज़ में आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. यह भी पढ़ें: तवायफ़ों की ज़िंदगी की अनोखी पेशकश संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ का ज़बर्दस्त टीजर (Heeramandi: Amazing First Look Of Sanjay Leela Bhansali’s Web Series)

अपने हालिया इंटरव्यू में शर्मिन ने खुलासा किया कि जब वो महज़ 2 या 3 साल की थीं तो उनकी मुलाकात ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर सलमान खान से हुई थी, तब मज़ाक में सल्लू मियां ने उनसे शादी करने की बात कही थी. शर्मिन की मानें तो सलमान खान सेट पर आए और उनसे कहा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी? उनकी बात सुनकर एक्ट्रेस चौंक गई और हंसने लगीं, फिर उन्होंने सल्लू मियां से कहा कि आप क्या मज़ाक कर रहे हैं?

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि सलमान ने उनसे कहा कि वो सीरियस हैं, फिर मैंने उनसे कहा कि नहीं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि तब मैं काफी छोटी थी, मुझे शादी का मतलब नहीं पता था और मैं हर बात पर ना कह देती थी. एक्ट्रेस ने बताया कि वो सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके कई गाने उन्हें काफी पसंद हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में शर्मिन कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने सीरीज में अपने किरदार को लेकर दिलचस्प खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया की संजय लीला भंसाली की भांजी होने के बावजूद उन्हें ‘हीरामंडी’ में आलमजेब के किरदार के लिए 16 बार ऑडिशन देना पड़ा था.

‘हीरामंडी’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और इसके सभी कलाकारों को भी लोगों ने काफी पसंद किया है, लेकिन शर्मिन को सीरीज़ में उनकी एक्स्प्रेशनलेस एक्टिंग के लिए लोगों ने काफी ट्रोल भी किया. लोगों की ट्रोलिंग से परेशान होकर एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट में इंस्टाग्राम कमेंट को डिसेबल कर दिया था. यह भी पढ़ें: हीरामंडी की स्क्रीनिंग पर मां और सास पर आलिया भट्ट ने लुटाया बेशुमार प्यार, दोनों का हाथ थामे खिलखिलाती नजर आईं राहा की मॉम (Alia Bhatt Attends Heeramandi Premiere With Neetu Kapoor And Soni Razdan, Showers love on Mom and Mother In Law, Video Goes Viral)

गौरतलब है कि ‘हीरामंडी’ सीरीज में शर्मिन ने बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मनीषा कोइराला की छोटी बेटी का किरदार निभाया है. शर्मिन ने साल 2019 में ‘मलाल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. शर्मिन संजय लीला भंसाली की बहन बेला भंसाली सहगल की बेटी हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli