Categories: FILMEntertainment

हंदवाड़ा शहीदों की शहादत को सलाम! आयुष्मान खुराना ने कविता लिख कहा- ‘देश का हर जवान बहुत खास है’ (Salute To The Martyrdom Of Handwara Martyrs! Ayushman Khurana Wrote The Poem And Said – ‘Every Soldier Of the Country Is Very Special’)

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में कर्नल आशुतोष के साथ चार अन्य जवान शहीद हो गए. इस घटना के कारण पूरा देश दुखी है. हर कोई अपनी तरह से देश के शहीदों की शहादत को नमन कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का कवि मन भी खुद रोक नहीं पाया और आयुष्मान खुराना ने कविता लिख देश के शहीदों को अपना सलाम दिया, अपने शब्दों से देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आयुष्मान खुराना ने हंदवाड़ा शहीदों की शहादत पर एक भावुक कविता लिखी है, ये कविता पूरे भारतवासियों को ज़रूर पढ़नी चाहिए.

आप भी पढ़िए हंदवाड़ा शहीदों की शहादत पर आयुष्मान खुराना की लिखी भावुक कविता-

देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की मांओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है –
पापा अभी भी हमारे पास हैं!
-आयुष्मान

यह भी पढ़ें: शहीदों की शहादत को सलाम! शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को पत्नी और बेटी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई (Final Salute To Colonel Ashutosh Sharma)

आयुष्मान खुराना ने अपनी कविता ट्वीटर पर शेयर की

Kamla Badoni

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli