Entertainment

Congratulations! सना खान बनी मां, दिया बेटे को जन्म, खास अंदाज़ में शेयर की गुड न्यूज़, ‘प्यार और दुआओं’ के लिए फैंस को कहा शुक्रिया(Sana Khan and Anas Saiyad blessed with a baby boy, Shares Good news with a cute post, thanks fans for ‘love and duas’)

सना खान और अनस सैयद (Sana Khan and Anas Saiyad) के घर गुड न्यूज़ (Sana Khan shares Good news) ने दस्तक दी है. कपल पैरेंट्स बन गए हैं. सना खान ने बेटे को जन्म दिया (Sana Khan welcomes baby boy) है. एक्ट्रेस ने गुड न्यूज़ खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. बेटे के जन्म से सना की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसलिए तो सना ने एकदम दिलचस्प अंदाज़ में ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एनीमेटेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल के हाथ के साथ एक नन्हा सा हाथ दिखाई दे रहा है. वीडियो में लिखा है, “अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया, आसान किया और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुसर्रत के साथ देता है. तो अल्लाह ने हमें बेटा दिया है.” इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में सना ने लिखा, “अल्लाह हमारे बेबी के लिए हमें हमारा बेस्ट वर्जन दें. अल्लाह की अमानत है. ये बेस्ट है.”

इसी के साथ इस खुशी के मौके पर सना ने अपने फैंस और करीबियों का शुक्रिया भी अदा किया है और लिखा है- “आप सबकी मोहब्बत और दुआओं के लिए शुक्रिया, जिसने हमें इतनी खुशियां दी और हमारी इस जर्नी को खुशनुमा बनाया.”

सना खान के पति अनस सैयद अभी हज करके लौटे हैं, इसी के बाद से सना और अनस के घर एक खुशखबरी भी आ गई है. फिलहाल उनकी फैमिली में जश्न का माहौल है. सना की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि सना खान ने कुछ साल पहले अचानक एक्टिंग को अलविदा करके सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 2020 में अनस सैयद से गुपचुप शादी रचा ली थी. वहीं शादी के 3 साल बाद कपल पैरेंट्स बने हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli