Entertainment

सावन में संजय दत्त ने विधि विधान से घर पर की भगवान शिव की पूजा, महादेव की भक्ति में लीन दिखे एक्टर, सोशल मीडिया पर शेयर की पूजा-अभिषेक की तस्वीरें (Sanjay Dutt performs Shiv Pooja at home in Sawan, Drops photos from the Pooja on social media)

ये तो सभी जानते हैं कि मुन्ना भाई यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) बहुत बड़े शिवभक्त (Shivbhakt) हैं. उन्हें कई बार शिव की पूजा (Shiv Pooja) करते देखा गया है. अब चूंकि सावन का महीना चल रहा है तो एक बार फिर संजू बाबा शिव भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने अपने घर पर महादेव की पूजा (Sanju Baba performs Shiv Pooja at home) की, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

संजय दत्त ने हाल ही में 64 वां बर्थडे सेलीब्रेट किया. बर्थडे के एक दिन बाद ही सावन के सोमवार के दिन उन्होंने अपने घर पर महादेव की पूजा का आयोजन किया था. पूजा की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो पूरी तरह शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. संजय दत्त को इस तरह पूजा करते देख उनके फैंस खुश हो गए हैं.

संजय दत्त ने ये पूजा अपने मुंबई स्थित अपने घर की छत पर आयोजित की थी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूजा के दौरान कई पंडित पूजा संपन्न करा रहे हैं. सफेद कुर्ता पायजामा पहने संजू बाबा पूरे विधि विधान से पूजा में लीन दिखाई दे रहे हैं. पूजा की तस्वीरें शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, “आज शानदार शिव पूजा की. हर हर महादेव.” ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

संजय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज शानदार शिव पूजा की, हर हर महादेव!’ इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, शूटिंग में बिजी होने के बाद भी आपने सावन में बहुत अच्छे से शिव पूजा की. कई फैंस ने कमेंट में ‘हर-हर महादेव’, ‘जय महाकाल’ और ‘जय हो शिव शंकर’ लिखकर बाबा के नाम के जयकारे लगाए हैं.

बता दें कि संजू बाबा शिव के बड़े भक्त हैं air हर साल सावन के महीने में शिव की पूजा करते हैं. वे महाशिवरात्रि पर भी बाबा भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा करते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने लेफ्ट आर्म पर महादेव का टैटू बनवाया है, जिसके नीचे संस्कृत में नमः शिवाय लिखा हुआ है. बताया तो ये भी जाता है कि संजू बाबा रोजाना भगवान शिव की पूजा करते हैं.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

अभिनेत्री करीना कपूर खानचा वाढदिवस, पाहा तिचा स्टायलिश अंदाज (Kareena Kapoor Khan 44th birthday)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…

September 21, 2024

पाहा राहुल वैद्य आणि दिशा परमार यांच्या लेकीच्या पहिल्या वाढदिवसाची झलक (Rahul Vaidya and Disha Parmar’s daughter Navya turns one)

गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…

September 21, 2024
© Merisaheli