Entertainment

‘संजीवनी 2’ की डॉ. इशानी अकेले मना रही हैं छुट्टियां, देखें हॉट बीचवेयर पिक्स (Sanjivani 2 actress Surbhi Chandna goes on a solo vacation; looks gorgeous in her beachwear)

मशहूर टीवी सीरियल संजीवनी 2 में डॉ.इशानी का किरदार निभा रही है लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों सोलो वेकेशन ट्रिप पर गई हुई हैं. सुरभि हर साल अपने जन्मदिन पर छुट्टियां मनाने जाती हैं और अपने परिवारवालों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करती है. लेकिन इस साल वे अपने जन्मदिन पर काम की व्यस्तता के कारण छुट्टियां मनाने नहीं जा पाईं और अपने फ्रेंड्स के साथ ही बर्थडे मना लिया. अब थोड़ा वक़्त निकालकर सोलो वेकेशन पर गई हैं और वे अपनी छुट्टियों का भरपूर मजा ले रही हैं. सुरभि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेकेशन के कुछ पिक्स शेयर किए हैं, जिनमें वे काफी हॉट व सेक्सी दिख रही हैं. एक पिक में सुरभि ने वाइट-पिंक शर्ट के साथ डेनिम पहन रखा है. इस पिक को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, वेकेशन मोड. एक पिक में सुरभि हाई स्लिट स्कर्ट के साथ टीशर्ट पहनी नज़र आ रही हैं. पिक्स को देखकर लग रहा है कि सुरभि किसी बीच पर क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. देखें सुरभि के हॉट वेकेशन पिक्स…

आपको बता दें कि सुरभि ने 11 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने बर्थ पर वे इश्कबाज़ और संजीवनी 2 के कोस्टार्स के साथ जमकर मस्ती की थी. उनके को-स्टार्स ने सेट पर सुरभि का जन्मदिन मनाया था. देखें वीडियो…

आपको बता दें कि संजीवनी के पहले सुरभि लोकप्रिय सीरियल इश्कबाज में नज़र आ चुकी हैं. उस सीरियल में उन्होंने नकुल मेहता के साथ अनिका त्रिवेदी का किरदार निभाया था. उसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए टीवी से ब्रेक से लिया था. अब तकरीबन दो साल बाद संजीवनी 2 के साथ उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी की है.

ये भी पढ़ेंः आलिया की बेस्ट फ्रेंड की पार्टी में पहुंचे रणबीर कपूर, देखें पिक्स ( Ranbir Kapoor Joins Alia Bhatt At Her BFF Akansha Ranjan’s Birthday Bash)

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli