FILM

भाई इब्राहिम अली खान के साथ वेकेशन टाइम बिताते हुए सारा अली खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, कहा – वो एक ‘Peace Loving’ पर्सन है (Sara Ali Khan Drops Photos From Her Vacay Time With Ibrahim Ali Khan, Says She’s A ‘Peace Loving’ Person)

सोशल मिडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली सारा अली खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से सारा अली ने भाई इब्राहिम के साथ अपनी वेकेशन टाइम स्पेंड करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.

मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन की बैक टू बैक रिलीज के बाद सारा अली खान ब्रेक लेकर अपने भाई इब्राहिम अली के साथ छुट्टियों पर निकल गई हैं. सारा ने भाई के साथ टाइम स्पेंड करते हुए अपने वेकेशन की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

शेयर की गई फोटोज में से एक फोटो में सारा बीच पर अपने भाई के साथ बैठी हुई सनसेट का मजा ले रही हैं. दूसरी थ्रो बैक तस्वीर में दोनो बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा – क्या आप बीच और पहाड़ी मैन हैं. मैं तो सनसेट को देखने, पीस लविंग और सेफ्टी को ढूंढने वाला पर्सन हूं. हम को भाई-बहन को ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत है @iak

इस तस्वीरों से पहले रविवार की सुबह सारा अली खान को एयरपोर्ट पर ग्रे क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में स्पॉट किया गया.

जबकि इब्राहिम को कैजुअल व्हाइट शर्ट और लूज ट्रैक पैंट में स्पॉट किया गया. सारा और इब्राहिम के वेकेशन की ये फोटोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli