Entertainment

सारा अली खान- हम भाग्यशाली हैं, जो ऐसे देश में रहते हैं… (Sara Ali Khan- Hum Bhagyshali Hain, Jo Aise Desh Mein Rahte Hain…)

‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. अनुराग बासु के निर्देशन में धर्मा प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म में दिल को छू लेने वाली कहानी है.

  • हम भाग्यशाली हैं, जो ऐसे देश में रहते हैं, जहां हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी है और इसके लिए हमें प्रोत्साहित भी किया जाता है. मेरा यह मानना है कि हम जिस बात पर विश्‍वास करते हैं, उसके लिए हमें खड़े रहना चाहिए, फिर चाहे वो सोशल, एनवायरमेंटल, पॉलिटिकल हो या हमारे कार्यस्थल से जुड़ा मुद्दा ही क्यों न हो.
  • जब कभी साहस की बात होती है, तो पुरुष या फिर शारीरिक रूप से मज़बूत शख्सियत के बारे में ही सोचा जाता है. लेकिन भावनात्मक और मानसिक दृढ़ता में नारी का कोई विकल्प नहीं. उसके साहस की परिभाषा अलग है, जो बेहद मज़बूत और ताक़तवर है.
  • ‘मर्डर मुबारक’ की बांबी टोडी हो या फिर ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की उषा मेहता दोनों ही क़िरदार अलग और एकदम जुदा थे. एक ही समय में दोनों में तालमेल बैठना मुश्किल था, पर मैंने किया.


यह भी पढ़ें: डिलीवरी से पहले पूरी फैमिली के साथ सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, नंगे पैर चलकर लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद (Parents-To-Be Deepika Padukone And Ranveer Singh Visit Siddhivinayak Temple, Seek Blessings Of Bappa With Family)

  • मैंने अपनी हर फिल्म से कुछ न कुछ सीखा है. हर क़िरदार को निभाने के साथ ही कुछ नए अनुभव भी मिलते रहे हैं. लेकिन आप यह नहीं कह सकते कौन सी फिल्म हिट हो जाएगी और कौन सी नहीं चलेगी. स्क्रिप्ट से तो मुझे ‘कुली नंबर वन’ और ‘लव आज कल’ दोनों ही हिट लगी थी, लेकिन ये फिल्में नहीं चलीं.
  • फिल्म ‘लव आज कल’ की नाकामयाबी से मैंने सीखा कि जब आप गिरते हैं, तब उठना और फिर दौड़ना भी ज़रूरी हो जाता है.

एक्टिंग एक प्रैक्टिस है, आप जितना प्रैक्टिस करते हैं, उसमें निखार आता जाता है. लॉकडाउन के समय काफ़ी मेहनत की थी, जिसका मुझे फ़ायदा भी हुआ. मेरे अंदर शिष्य की तरह सीखने की भावना हमेशा रही और उसे मैं हमेशा बरक़रार रखना चाहूंगी. आमतौर पर मानना है कि फेलियर से सीखते हैं, पर मुझे लगता है कामयाबी से भी सीखा जा सकता है.

सभी की अपनी-अपनी क़िस्मत और एक अलग जगह होती है. परेशानी तब होती है, जब हम किसी और की तरह बनने की कोशिश करते हैं. मेरा यह मानना है कि मेरे जैसा कोई नहीं, जब भी मैं बड़े पर्दे पर आती हूं, तो कुछ नया लेकर आती हूं.


यह भी पढ़ें:‌ हे भगवान, क्या आप ठीक हैं? ‘सुहागन चुड़ैल’ के सेट पर आग में झुलसने से बाल-बाल बचीं निया शर्मा, एक्ट्रेस के लिए परेशान हुए फैन्स (Oh God, Are You Okay? Nia Sharma Narrowly Escaped Getting Burnt in Fire on Sets of ‘Suhagan Chudail, Fans Worried For Actress)

  • मैं मंदिरों के दर्शन करती हूं या जहां कहीं भी घूमने-फिरने जाती हूं, तो यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है. यदि मेरी जीवनशैली से किसी को समस्या हो रही है, तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती. हां मेरी एक्टिंग से कोई समस्या है, तो मैं सोच सकती हूं, क्योंकि मैं अपने फैंस के लिए ही एक्टिंग करती हूं.
  • आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी ने करियर के पीक पर शादी की, जो काबिल-ए-तारीफ़ है. यह अच्छी पहल है. एक्ट्रेस को भी शादी के बाद एक्टिंग का भरपूर मौक़ा मिलना चाहिए.

मुझे और मेरे पिता (सैफ अली खान), हम दोनों को पढ़ने का काफ़ी शौक है. अक्सर अपनी जर्नी में हम किताबों को अपना साथी बनाकर चलते हैं.

– ऊषा गुप्ता


यह भी पढ़ें:‌ दो पसलियां टूट जाने के बावजूद सलमान खान ने शुरु की ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग, दर्द की वजह से बार-बार अपनी पसली को छूते दिखे एक्टर (Despite Breaking Two Ribs, Salman Khan Started Shooting for ‘Bigg Boss 18’, Actor Was Seen Touching His Ribs Due to pain)

Photo Courtesy:  Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024

रणबीरच्या आयुष्यातील दुसऱ्या स्त्रीला पाहिल्यानंतर आलियाला बसला धक्का (The Great Indian Kapil Show New Promo Alia Bhatt Meets Ranbir Kapoor Ex-Girlfriend On Show)

कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…

September 19, 2024

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024
© Merisaheli