लखनवी सूट में देखिए सारा अली खान का नवाबी अंदाज़, सारा अली खान का देसी लुक बन गया है फैशन ट्रेंड (Sara Ali Khan Looks Gorgeous In Lucknowi Suit, Sara will Steal Your Heart With Her Desi Look)

सारा अली खान को आपने अक्सर लखनवी सूट में देखा होगा. पटौदी परिवार की शहजादी सारा अली खान जब लखनवी सूट पहनती हैं, तो उनका नवाबी अंदाज़ और भी खूबसूरत लगता है. सारा अली खान का देसी लुक यंगस्टर्स को बहुत पसंद आ रहा है और सारा का ये लुक अब फैशन ट्रेंड बन गया है.

सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की फिटनेस, स्टाइल और लुक्स के लाखों दीवाने हैं. सारा की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो वेस्टर्न ड्रेस में जितनी ग्लैमरस लगती हैं, ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं.

सारा अक्सर लखनवी सूट में नज़र आती हैं और इस पहनावे में वो बेहद खूबसूरत दिखती हैं.

सारा अली खान अब तक ज़्यादातर व्हाइट कलर के लखनवी सूट में नज़र आई हैं और बहुत खूबसूरती से व्हाइट कलर को कैरी करती हैं.

यह भी पढ़ें: कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, ये है सारा की फिटनेस और ग्रूमिंग का राज़ (Fitness And Grooming Secrets Of Actress Sara Ali Khan)

व्हाइट कलर के लखनवी सूट के साथ मल्टी कलर्ड या फिर किसी भी ब्राइट कलर का दुपट्टा अच्छा लगता है, इसलिए सारा अली खान अक्सर व्हाइट कलर के लखनवी सूट के साथ मल्टी कलर्ड दुपट्टा पहनती हैं.

व्हाइट कलर के लखनवी सूट के साथ व्हाइट कलर का दुपट्टा भी बहुत अच्छा लगता है, इसलिए सारा अली खान कंप्लीट व्हाइट कलर का लखनवी सूट भी पहनती हैं.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा, फैन्स ने चोली पर किए ये कमेंट्स… (Sara Ali Khan Wore Manish Malhotra Lehenga, Fans Get Confused Over Choli, Pictures Goes Viral)

आपको सारा अली खान देसी लुक कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Kamla Badoni

Recent Posts

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli