Categories: FILMEntertainment

सारा अली खान ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा, फैन्स ने चोली पर किए ये कमेंट्स… (Sara Ali Khan Wore Manish Malhotra Lehenga, Fans Get Confused Over Choli, Pictures Goes Viral)

सारा अली खान ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हुए, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए. सारा अली खान की चोली देखकर फैन्स ने कहा ये…

नवाब खानदान की लाड़ली सारा अली खान अपनी एक्टिंग ही नहीं, अपने स्टाइल सेंस के लिए भी मशहूर हैं. सारा अली ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए फोटो शूट किया है. मनीष मल्होत्रा का ये कलेक्शन सारा की तरह ही बेहद खूबसूरत है.

इस कलेक्शन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा है, “मनीष मल्होत्रा की खासियत, नूरानीयत में सारा को नूर के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं.” इस वीडियो में सारा राजकुमारी लग रही हैं.

मनीष मल्होत्रा का ये शाही कलेक्शन सारा अली खान पर बहुत जंच रहा है.

सारा अली खान ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फोटो शूट की पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

सारा अली खान का एक नया फोटोशूट काफी चर्चा में है, इसमें सारा ने मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना है, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हैं, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए हैं. और कुछ लोग तो सारा का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं कि ये चोली आखिर आगे से अटकी कैसे है? दरअसल इस फोटोशूट में सारा ने लहंगे के साथ जो ब्लाउज पहना है, वो बैकलेस नज़र आ रहा है, जिसकी वजह से फैन्स कन्फ्यूज़ हैं कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.

मनीष मल्होत्रा ने इस कलेक्शन की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा के इस ब्लाउज का बैक स्किन कलर का है इसलिए लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.

Kamla Badoni

Recent Posts

How to read food labels effectively

The latest food scare of a leading instant noodle brand has left consumers speculating about…

December 7, 2023

ही तर तुझ्यापेक्षा म्हातारी दिसते, द आर्चीज सिनेमाच्या प्रिमियरला पोहचलेली हृतिकची गर्लफ्रेंड ट्रोल (Hrithik Roshan’s Girlfriend Saba Azad Trolled For Her Hairstyle On The Archies Screening)

झोया अख्तरच्या 'द आर्चीज' या चित्रपटाच्या प्रीमियरला हृतिक रोशन त्याच्या गर्लफ्रेंडसोबत पोहोचला. प्रीमियरला पोहोचलेले हृतिक…

December 7, 2023

अख्ख बॉलिवूड आलंपण बेबो आली नाही, करीनाने सांगितलं द आर्जीसच्या स्क्रिनिंगला न जाण्याचे कारण (Kareena Kapoor Khan Wishes The Archies Team, Says- Misses Screening For THIS Reason)

चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…

December 6, 2023
© Merisaheli