Categories: FILMEntertainment

सारा अली खान ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा, फैन्स ने चोली पर किए ये कमेंट्स… (Sara Ali Khan Wore Manish Malhotra Lehenga, Fans Get Confused Over Choli, Pictures Goes Viral)

सारा अली खान ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हुए, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए. सारा अली खान की चोली देखकर फैन्स ने कहा ये…

नवाब खानदान की लाड़ली सारा अली खान अपनी एक्टिंग ही नहीं, अपने स्टाइल सेंस के लिए भी मशहूर हैं. सारा अली ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए फोटो शूट किया है. मनीष मल्होत्रा का ये कलेक्शन सारा की तरह ही बेहद खूबसूरत है.

इस कलेक्शन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा है, “मनीष मल्होत्रा की खासियत, नूरानीयत में सारा को नूर के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं.” इस वीडियो में सारा राजकुमारी लग रही हैं.

मनीष मल्होत्रा का ये शाही कलेक्शन सारा अली खान पर बहुत जंच रहा है.

सारा अली खान ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फोटो शूट की पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

सारा अली खान का एक नया फोटोशूट काफी चर्चा में है, इसमें सारा ने मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना है, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हैं, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए हैं. और कुछ लोग तो सारा का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं कि ये चोली आखिर आगे से अटकी कैसे है? दरअसल इस फोटोशूट में सारा ने लहंगे के साथ जो ब्लाउज पहना है, वो बैकलेस नज़र आ रहा है, जिसकी वजह से फैन्स कन्फ्यूज़ हैं कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.

मनीष मल्होत्रा ने इस कलेक्शन की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा के इस ब्लाउज का बैक स्किन कलर का है इसलिए लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli