Entertainment

#साराभाई Vs साराभाई: शो की स्टार कास्ट का हुआ रियूनियन, सतीश शाह, राजेश कुमार, रत्ना पाठक सहित सभी स्टार का हुआ मिलन, रुपाली गांगुली ने जमाया पार्टी में रंग (Sarabhai Vs Sarabhai Star Cast Reunited With Rupali Ganguly Added Colour To The Party)

छोटे परदे का मोस्ट पॉपुलर शो रह चुका साराभाई vs साराभाई (मोस्ट Popular TV Show Sarabhai Vs Sarabhai) को आज भी दर्शक भूले नहीं हैं. शो के हर एक किरदार ने ऑडियंस ने दर्शकों के दिलों पर अपनी अमित छाप छोड़ी है. हाल ही में इस शो के सभी को स्टार्स का रियूनियन (Reunion) हुआ. जिसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

टीवी शो साराभाई vs साराभाई में बहु का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो ने फैंस को छोटे परदे के लोकप्रिय शो साराभाई vs साराभाई की यादें ताजा कर दी हैं.

अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की लगातार अपडेट देने वाली रुपाली गांगुली बीते कल साराभाई वर्सज़ सारा भाई की स्टारकास्ट (Sarabhai Vs Sarabhai Star Cast) से मिली.

जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की भी यादें ताजा हो गई.

शेयर किए गए इस वीडियो में अनुपमा फेम रूपाली गांगुली (anupama Fame Rupali Ganguly) कह रही हैं – हाई गायज हाय दोस्तों, नमस्ते. मेरे पास एक सरप्राइज है. आवाज़ें आ रही हैं पीछे से. तो मुझे यकीन है कि आप समझ गए होंगे कि यहां क्या हो रहा है.

हाँ, यह फिर से एक रीयूनियन हो रहा है. वे अपने फोन का कैमरा सतीश शाह और जेडी मजीठिया की तरह घूमाती है.

रत्ना पाठक, सुमित सहित स्टार्स एक करके वीडियो की तरफ देखते हुए हाय हेलो कहते हैं.

शो सारा भाई वर्सेस साराभाई के रीयूनियन में पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई और सभी लोगों ने जमकर मस्ती की. मस्ती करने के बाद सभी लंच भी किया.

रुपाली का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर कॉमेंट कर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा – मोनिशा और साहिल की वाइब्स, इस वीडियो का बेस्ट पार्ट है.

दूसरे फैन ने लिखा है कि दर्शक इस शो और टीम की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अधिकतर फैंस ने शो के मेकर्स से इस शो का दूसरा भाग बनाने की अपील कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/rupaliganguly/reel/C-icfXBhnmD/?igsh=MWdkZDdrbDY1cjEzNw==

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli