छोटे परदे का मोस्ट पॉपुलर शो रह चुका साराभाई vs साराभाई (मोस्ट Popular TV Show Sarabhai Vs Sarabhai) को आज भी दर्शक भूले नहीं हैं. शो के हर एक किरदार ने ऑडियंस ने दर्शकों के दिलों पर अपनी अमित छाप छोड़ी है. हाल ही में इस शो के सभी को स्टार्स का रियूनियन (Reunion) हुआ. जिसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
टीवी शो साराभाई vs साराभाई में बहु का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो ने फैंस को छोटे परदे के लोकप्रिय शो साराभाई vs साराभाई की यादें ताजा कर दी हैं.
अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की लगातार अपडेट देने वाली रुपाली गांगुली बीते कल साराभाई वर्सज़ सारा भाई की स्टारकास्ट (Sarabhai Vs Sarabhai Star Cast) से मिली.
जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की भी यादें ताजा हो गई.
शेयर किए गए इस वीडियो में अनुपमा फेम रूपाली गांगुली (anupama Fame Rupali Ganguly) कह रही हैं – हाई गायज हाय दोस्तों, नमस्ते. मेरे पास एक सरप्राइज है. आवाज़ें आ रही हैं पीछे से. तो मुझे यकीन है कि आप समझ गए होंगे कि यहां क्या हो रहा है.
हाँ, यह फिर से एक रीयूनियन हो रहा है. वे अपने फोन का कैमरा सतीश शाह और जेडी मजीठिया की तरह घूमाती है.
रत्ना पाठक, सुमित सहित स्टार्स एक करके वीडियो की तरफ देखते हुए हाय हेलो कहते हैं.
शो सारा भाई वर्सेस साराभाई के रीयूनियन में पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई और सभी लोगों ने जमकर मस्ती की. मस्ती करने के बाद सभी लंच भी किया.
रुपाली का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर कॉमेंट कर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा – मोनिशा और साहिल की वाइब्स, इस वीडियो का बेस्ट पार्ट है.
दूसरे फैन ने लिखा है कि दर्शक इस शो और टीम की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अधिकतर फैंस ने शो के मेकर्स से इस शो का दूसरा भाग बनाने की अपील कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/rupaliganguly/reel/C-icfXBhnmD/?igsh=MWdkZDdrbDY1cjEzNw==
अमृतला विसरणं तिच्यासाठी शक्य नव्हतं…पण आई-वडिलांच्या आग्रहापुढे तिचं काहीच चाललं नाही. खुशी आता पंधरा वर्षांची…
अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…
स्टार प्रवाहवर ११ ऑक्टोबरपासून सुरु होणाऱ्या ‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ या पौराणिक…
हिंदी चित्रपटसृष्टीतील अनेक दिग्गज तारे आहेत जे आपल्या मुलांशी मैत्रीपूर्ण संबंध ठेवतात, तर काही सेलिब्रिटी…
लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian…
ख़ुद की तलाश में निकलती हूंमानो हर रोज़ अपने ही वजूद को तराशती हूं मैं समेट…