Entertainment

एक्टिंग छोड़ दीपिका कक्कड़ बनीं बिजनेसवुमन, ऑनलाइन कपड़े बेचकर कमाएंगी पैसे, एक्ट्रेस ने शुरू किया अपना क्लोदिंग ब्रांड (Sasural Simar Ka fame Dipika Kakar Turns Entrepreneur, Actress ventures into fashion industry)

ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) काफी समय से टेलीविजन से गायब हैं. शोएब इब्राहिम से शादी के बाद से ही उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है. वो पूरा टाइम अपनी फैमिली को देती हैं. हालांकि वो एक्टिंग से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर उनकी ह्यूज फॉलोइंग भी है. वो उनका एक यूट्यूब चैनल ‘दीपिका की दुनिया’ (Dipika Ki Duniya) भी है, जो बहुत पॉपुलर है.

बीते साल वो बेटे रूहान (Dipika Kakar’s son Ruhaan) की मां बनीं तब से वो बेटे की परवरिश में बिजी हो गई थीं. लेकिन पिछले काफी समय से पेरेंटिंग से थोड़ा टाइम निकालकर वो करियर पर ध्यान देना चाहती थीं. उनका सपना बिजनेस वुमन (Dipika Kakar Turns Entrepreneur) बनने का था और फाइनली उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है. दीपिका ने अब अपना बिजनेस शुरू कर लिया है, जिसके बारे में हाल ही में उन्होंने अपने व्लोग में बताया.

दीपिका ने बताया कि उन्होंने अपनी क्लोदिंग लाइन शुरू कर दी है. उनके ब्रांड के कपड़े ऑनलाइन अवेलेबल होंगे. इस बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया, “मैं पिछले डेढ़ दो साल से इसकी प्लानिंग कर रही थी, लेकिन  रूहान को ज्यादा वक्त देना चाहती थी तो इस पर उतना ध्यान नहीं दे पाई. पर अब वक्त मिलते ही मेरा ये सपना पूरा हो गया है. मेरा ब्रांड फिलहाल ऑनलाइन है, लेकिन अल्लाह ने चाहा तो मैं जल्दी ही अपना स्टोर भी खोलूंगी.”

दीपिका ने बताया कि उनकी क्लोदिंग लाइन महिलाओं लिए होगी और इसके लिए वो काफी समय से मेहनत कर रही थीं. उन्होंने ये भी बताया कि इस बिजनेस को शुरू करने में शोएब (Shoeb Ibrahim) ने किस तरह उनका सपोर्ट किया. वहीं शोएब ने बताया कि वो जल्दी ही दीपिका के क्लोदिंग लाइन का नाम और लॉन्च डेट अनाउंस करेंगे. 

दीपिका कक्कड़ इस जर्नी के बारे में बताते हुए इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने बताया कि वो रूहान के जन्म से पहले से ही इस बिजनेस को शुरू करना चाह रही थीं. लेकिन कई वजहों से तब ये मुमकिन नहीं हो पाया. अब फाइनली सितंबर के आखिर तक उनके बिजनेस की शुरुआत हो जाएगी. 

बता दें कि 6 साल पहले भी दीपिका ने अपनी क्लोदिंग लाइन शुरू की थी. लेकिन कुछ पर्सनल वजहों से तब वो इसे कंटिन्यू नहीं कर पाईं. फिलहाल दीपिका के फैंस उनकी इस नई शुरुआत से काफी खुश हैं और उन्हें बिजनेस वुमन बनने पर बधाई दे रहे हैं और उनकी सक्सेस के लिए दुआ कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

दैवाधीन (Short Story: Daivadhin)

पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…

November 22, 2024

कहानी- अंततः (Short Story- Antatah)

"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…

November 22, 2024

द्राक्षं खा आरोग्य जपा (Eat Grapes And Take Care Of Health)

आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…

November 22, 2024
© Merisaheli