Shayeri

गीत- शुभ जन्माष्टमी (Geet- Shubh Janmashtami)

मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।
हे बंशीधर सर्व जगत के, कण-कण में तुम मिलते हो।

नटवर नागर नंद दुलारे, नटखट गोकुल के प्यारे।
मुखमंडल पर बसा तेज लख, सब जाते तुम पर वारे।
बाल सुलभ अनुपम क्रीड़ाएँ, सखा-सखी सँग करते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।1

लीलाधर लीलाएँ करके, जन-जन का मन मोह लिया।
खेल-खेल में चतुराई से, असुर जनों का नाश किया।
जग पीड़क से मुक्ति दिलाने, दुष्ट दलन हरि करते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

ग्वाल सखा सँग धेनु चरा कर, नित्य गमन वन तुम करते।
प्रकृति प्रेम की परम अनोखे, पालनकर्ता तुम बनते।
पर्यावरण बचा कर रखना, भाव यही तुम भरते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

मनमोहक छवि तुम्हरी कान्हा, प्रीति लगाई राधा से।
रास गोपियों संग रचा कर, मुक्त किया भव बाधा से।
परम मित्र बन हृदय बसी हर, पूर्ण कामना करते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

राजनीति में माहिर हो तुम, गीता का उपदेश दिया।
सत्य मार्ग को विजय दिला कर, खल प्रवित्ति का अंत किया।
धर्म कर्म का मर्म सिखा कर, जगत प्रवर्तक बनते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

भाँति-भाँति की लीलाओं से, सबके मन को हरते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी


यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

The Festive Glint

Diwali is marked by effervescence and luminescence. From flickering diyas to intricately crafted lanterns, the…

November 3, 2024

फिल्म समीक्षा: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दिवाली पर डबल धमाका, पर उतनी चकाचौंध नहीं कर पाई (Movie Review: Bhool Bhulaiyaa 3 & Singham Again)

भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…

November 2, 2024

कहानी- समर्पण (Short Story- Samarpan)

एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…

November 2, 2024

परदेशात राहूनही प्रियांका जपतेय भारतीय परंपरा, लक्ष्मी पूजनाला पती आणि लेकीसह केली पूजा (Priyanka Chopra Celebrates Diwali With Nick Jonas And Daughter Malti In Pure Desi Style)

निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…

November 2, 2024
© Merisaheli