Shayeri

गीत- शुभ जन्माष्टमी (Geet- Shubh Janmashtami)

मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।
हे बंशीधर सर्व जगत के, कण-कण में तुम मिलते हो।

नटवर नागर नंद दुलारे, नटखट गोकुल के प्यारे।
मुखमंडल पर बसा तेज लख, सब जाते तुम पर वारे।
बाल सुलभ अनुपम क्रीड़ाएँ, सखा-सखी सँग करते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।1

लीलाधर लीलाएँ करके, जन-जन का मन मोह लिया।
खेल-खेल में चतुराई से, असुर जनों का नाश किया।
जग पीड़क से मुक्ति दिलाने, दुष्ट दलन हरि करते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

ग्वाल सखा सँग धेनु चरा कर, नित्य गमन वन तुम करते।
प्रकृति प्रेम की परम अनोखे, पालनकर्ता तुम बनते।
पर्यावरण बचा कर रखना, भाव यही तुम भरते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

मनमोहक छवि तुम्हरी कान्हा, प्रीति लगाई राधा से।
रास गोपियों संग रचा कर, मुक्त किया भव बाधा से।
परम मित्र बन हृदय बसी हर, पूर्ण कामना करते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

राजनीति में माहिर हो तुम, गीता का उपदेश दिया।
सत्य मार्ग को विजय दिला कर, खल प्रवित्ति का अंत किया।
धर्म कर्म का मर्म सिखा कर, जगत प्रवर्तक बनते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

भाँति-भाँति की लीलाओं से, सबके मन को हरते हो।
मुरली मोहन मदन मुरारी, सबके दिल में बसते हो।

– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी


यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli