Categories: FILMEntertainment

पापा सतीश कौशिक को गए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ, बेटी वंशिका ने QUITS किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट, डिलीट की सारी फोटोज़ (Satish Kaushik’s Daughter DELETES Her Instagram Account Less Than Week After His Death, Deletes All Her Pictures)

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक के निधन को अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ. वेटेरन एक्टर की यूं हुई अकस्मात मृत्यु से उनका परिवार, फ्रेंड्स और फैंस शोक में डूबे हुए हैं. लेकिन सतीश कौशिक की 11 वर्षीय बेटी वंशिका अपने पापा के इस तरह अचानक चले जाने से टूट चुकी हैं. इतना ही नहीं वंशिका ने इंस्टाग्राम से अपना अकाउंट तक डिलीट कर दिया है.

बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक की मौत के बाद उनकी 11वर्षीय बेटी वंशिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया हैं. बता दें कि एक्टर सतीश कौशिक का निधन हुए अभी एक हप्ता भी पूरा नहीं हुआ है. फिल्म मेकर सतीश कौशिक के यूं अचानक निधन से फैमिली, फ्रेंड्स और उनके प्रसंशकों को जबर्दस्त झटका लगा है.

पिता की मौत से उनकी बेटी वंशिका बुरी तरह से टूट चुकी है. पापा की मौत के होने के बाद वंशिका ने उस समय एक उनकी याद में एक फोटो शेयर की थी. पर अब ऐसा लगता है वंशिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तक डिलीट कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वंशिका का प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट था. जिस पर वंशिका अपनी पोस्ट शेयर करती रहती थी. वंशिका के अकाउंट में उनकी और उनके पापा की भी कुछ तस्वीरें थी. अपने पापा के देहांत से पहके वंशिका ने एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में वंशिका ने अपने पिता सतीश कौशिक के साथ नज़र आ रही थी.

बता दें कि सतीश कौशिक का दिल्ली में 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वे दिल्ली अपने दोस्त की होली पार्टी में शरीक होने के लिए गए थे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli