Categories: FILMEntertainment

सतीश कौशिक की बेटी ने क्यों किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद फिर से शुरू, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल (Satish Kaushik’s daughter Vanshika is back on Instagram. Know why she deleted her account)

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की बेटी वंशिका (Satish Kaushik Daughter Vanshika: ) पिता को खोने के बाद किस दर्द से गुज़र रही होंगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से उस समय निधन हो गया था जब वो अपने एक फ्रेंड के यहाँ होली पार्टी में पहुंचे थे. सतीश कौशिक का यूं अचानक चले जाना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा शॉक तो था ही, उनकी पत्नी और 10 साल की बेटी वंशिका के लिए ये बहुत बड़ा लॉस था. सतीश के निधन के बाद वंशिका ने पिता के साथ पुरानी फोटो शेयर कर दर्द साझा किया था, लेकिन इसके बाद वंशिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डिलीट (Satish Kaushik Daughter deletes instagram account) कर दिया, जिसके बाद फैंस परेशान हो गए थे, लेकिन अब वंशिका ने दोबारा अपना अकाउंट ओपन Satish Kaushik Daughter opens instagram account) कर लिया है. नन्हीं वंशिका ने अपना अकाउंट क्यों डिलीट किया और दोबारा क्यों ओपन किया, इसकी वजह जानकर आपका दिल भी पसीज उठेगा.

वंशिका ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में सतीश कौशिक के मैनेजर ने खुलासा किया है. एक्टर के मैनेजर संतोष राय ने बताया, “जब तक आप 13 साल के नहीं हो जाते तब तक आपको अपने अकाउंट को मॉनिटर करने के लिए एक गार्जियन की जरूरत होती है. वंशिका के उस अकाउंट के गार्जियन सतीश जी थे. उस अकाउंट का पासवर्ड और अन्य डीटेल सतीश कौशिक के पास थे और जाहिर तौर पर सतीश जी के निधन के बाद उस अकाउंट पर कोई गार्जियन नहीं था. अब वंशिका एक बहुत ही जिम्मेदार बच्ची है, इसलिए उसने अपना पुराना इंस्टा अकाउंट डिलीट कर दिया.”

एक्टर के मैनेजर ने ये भी बताया कि अब वंशिका ने अपना नया अकाउंट ओपन कर लिया है. उनके नए अकाउंट की गार्जियन अब उनकी मां हैं मिसेज शशि कौशिक.

बता दें कि सतीश कौशिक 8 मार्च को अपने एक बिजनेसमैन दोस्त विकास मालू की होली पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. जहां 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. उनका यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कहना उनके फैंस, फैमिली और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी: विवाह- एक यज्ञ (Short Story- Vivah Ek Yagy)

उषा वधवा “रिश्ते इतनी आसानी से नहीं तोड़े जाते. विवाह तो वैसे भी दो अलग-अलग…

June 22, 2025

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025
© Merisaheli