बॉलीवुड के वेटरन एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की बेटी वंशिका (Satish Kaushik Daughter Vanshika: ) पिता को खोने के बाद किस दर्द से गुज़र रही होंगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से उस समय निधन हो गया था जब वो अपने एक फ्रेंड के यहाँ होली पार्टी में पहुंचे थे. सतीश कौशिक का यूं अचानक चले जाना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा शॉक तो था ही, उनकी पत्नी और 10 साल की बेटी वंशिका के लिए ये बहुत बड़ा लॉस था. सतीश के निधन के बाद वंशिका ने पिता के साथ पुरानी फोटो शेयर कर दर्द साझा किया था, लेकिन इसके बाद वंशिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डिलीट (Satish Kaushik Daughter deletes instagram account) कर दिया, जिसके बाद फैंस परेशान हो गए थे, लेकिन अब वंशिका ने दोबारा अपना अकाउंट ओपन Satish Kaushik Daughter opens instagram account) कर लिया है. नन्हीं वंशिका ने अपना अकाउंट क्यों डिलीट किया और दोबारा क्यों ओपन किया, इसकी वजह जानकर आपका दिल भी पसीज उठेगा.
वंशिका ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में सतीश कौशिक के मैनेजर ने खुलासा किया है. एक्टर के मैनेजर संतोष राय ने बताया, “जब तक आप 13 साल के नहीं हो जाते तब तक आपको अपने अकाउंट को मॉनिटर करने के लिए एक गार्जियन की जरूरत होती है. वंशिका के उस अकाउंट के गार्जियन सतीश जी थे. उस अकाउंट का पासवर्ड और अन्य डीटेल सतीश कौशिक के पास थे और जाहिर तौर पर सतीश जी के निधन के बाद उस अकाउंट पर कोई गार्जियन नहीं था. अब वंशिका एक बहुत ही जिम्मेदार बच्ची है, इसलिए उसने अपना पुराना इंस्टा अकाउंट डिलीट कर दिया.”
एक्टर के मैनेजर ने ये भी बताया कि अब वंशिका ने अपना नया अकाउंट ओपन कर लिया है. उनके नए अकाउंट की गार्जियन अब उनकी मां हैं मिसेज शशि कौशिक.
बता दें कि सतीश कौशिक 8 मार्च को अपने एक बिजनेसमैन दोस्त विकास मालू की होली पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. जहां 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. उनका यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कहना उनके फैंस, फैमिली और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.
"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…
पॉपुलर टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' (Shaka Laka Boom Boom) का संजू (Shakalaka Boom…
Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ फिल्मों के स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और…
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) लाइफ का नया चैप्टर एंजॉय कर रही…
Prepping for your wedding can be demanding and stressful; and falling back on stimulants such…
'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…