मौनी राय की शादी कल गोवा में होनेवाली है, पर उसके पहले उनकी हल्दी और मेहंदी की रस्म की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में मौनी काफ़ी बेइंतहा ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. वैसे तो उनकी तरफ़ से कोशिश की गई थी कि शादी की रस्मों की तस्वीरें-वीडियो बाद में शेयर की जाए, पर मोनी के फैंस कहां मानने वाले थे. आख़िर उनकी तस्वीरों और वीडियो को पा ही लिया.
मौनी दुबई के बिज़नेसमैन सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों की अफेयर की ख़बरें लंबे समय से सुनने में आ रही थी. मौनी का दुबई आना-जाना भी ख़ूब हो रहा था. तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों में प्यार से बढ़कर भी कुछ हो रहा है और आख़िरकार दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं. मौनी शादी की रस्में और सब चीज़ों में बेहद व्यस्त हैं. उनकी सहेलियां और परिवार इन लम्हों को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं.
इसी के साथ एकता कपूर की नागिन 6 में मौनी एक अलग अंदाज़ में नज़र आएंगी. इसे लेकर भी मौनी के फैंस काफ़ी उत्सुक लाइट है और उत्साहित हैं.
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी मौनी की शादी की रस्मों को अपनी पत्नी नेहा के साथ ख़ूब एंजॉय कर रहे हैन. उन्होंने हल्दी की रस्म के साथ पत्नी के साथ मस्ती करते हुए लाजवाब वीडियो शेयर किया.
आइए देखते हैं मौनी की हल्दी और मेहंदी की रस्म की तस्वीर और वीडियो को. हल्दी की रस्म में मौनी पीले रंग की चुनरी ओढ़े दिख रही हैं. उन्होंने गले में हैवी गोल्ड की ज्वेलरी भी पहनी हुई है. मौनी इस लिबास में ग़जब की सुंदर और आकर्षक लग रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…