Categories: TVEntertainment

देखें किश्वर मर्चेंट के बेबी शॉवर की खूबसूरत फोटोज, 40 की उम्र में मां बनने जा रही हैं एक्ट्रेस (See Inside Pictures Of Kishwer Merchant’s Grand Baby Shower Bash, Actress is Embracing Motherhood At 40)

टीवी एक्टर्स किश्वर मर्चेंट और सुयश राय बहुत जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. किश्वर जल्दी ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं और वह बेहद एक्साइटेड हैं. किश्वर अक्सर ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज करती रहती हैं और अब किश्वर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बेबी शावर की फोटोज शेयर की हैं, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि दोनों की शादी को करीब छह साल हो चुके हैं और शादी के 6 साल बाद दोनों ने पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. अगस्त में उनकी डिलिवरी है और किश्वर मर्चेंट खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. हाल ही उनकी बेबी शावर सेरिमनी रखी गई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

ये फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए किश्वर मर्चेंट ने लिखा, ‘मां बनने के लिए तैयार, साथ ही गोद भराई/बेबी शावर के लिए भी तैयार.’ इन फोटोज में किश्वर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना है और एक दुल्हन की तरह तैयार हुई हैं. किश्वर ने इस मौके पर दुलहन का जोड़ा पहना है हाथों में मेहंदी लगाई है और शादी का चूड़ा पहना है.

इन फोटोज में किश्वर मर्चेंट की खासतौर पर मेहंदी सबका ध्यान खींच रही है. किश्वर के हाथों में लगी मेहंदी में उनके बेबी बंप वाले फोटो के साथ-साथ दूध की बोतल, खिलौने, कपड़े और क्रैडल का डिजाइन बनाया गया था.

इस मौके पर पति सुयश भी किश्वर पर खूब प्यार लुटाते नज़र आए. फोटोज और वीडिओज़ देखकर साफ लग रहा है कि सुयश ने बेबी शावर सेलिब्रेशन को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

बता दें कि किश्वर मर्चेंट और सुयश राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही एक-दूसरे के साथ फोटोज़ और वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जो फैंस को काफी पसंद आती हैं. किश्वर मर्चेंट ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को भी खूब इंज्वॉय किया.

किश्वर और सुयश ने मार्च में अनाउंस किया था कि दोनों जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. सुयश राय ने किश्वर की बेबी बंप के साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा था, ‘मैं तुम्हारे बच्चे का बाप बनने वाला हूं किश्वर मर्चेंट. इस अगस्त को आनेवाला है.’ किश्वर ने अपने मेटरनिटी शूट की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसके अलावा किश्वर अक्सर ही अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आनेवाली मुश्किलों, अलग अलग अनुभवों पर भी कई किस्से सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli