Categories: TVEntertainment

देखें किश्वर मर्चेंट के बेबी शॉवर की खूबसूरत फोटोज, 40 की उम्र में मां बनने जा रही हैं एक्ट्रेस (See Inside Pictures Of Kishwer Merchant’s Grand Baby Shower Bash, Actress is Embracing Motherhood At 40)

टीवी एक्टर्स किश्वर मर्चेंट और सुयश राय बहुत जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. किश्वर जल्दी ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं और वह बेहद एक्साइटेड हैं. किश्वर अक्सर ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज करती रहती हैं और अब किश्वर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बेबी शावर की फोटोज शेयर की हैं, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि दोनों की शादी को करीब छह साल हो चुके हैं और शादी के 6 साल बाद दोनों ने पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. अगस्त में उनकी डिलिवरी है और किश्वर मर्चेंट खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. हाल ही उनकी बेबी शावर सेरिमनी रखी गई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

ये फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए किश्वर मर्चेंट ने लिखा, ‘मां बनने के लिए तैयार, साथ ही गोद भराई/बेबी शावर के लिए भी तैयार.’ इन फोटोज में किश्वर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना है और एक दुल्हन की तरह तैयार हुई हैं. किश्वर ने इस मौके पर दुलहन का जोड़ा पहना है हाथों में मेहंदी लगाई है और शादी का चूड़ा पहना है.

इन फोटोज में किश्वर मर्चेंट की खासतौर पर मेहंदी सबका ध्यान खींच रही है. किश्वर के हाथों में लगी मेहंदी में उनके बेबी बंप वाले फोटो के साथ-साथ दूध की बोतल, खिलौने, कपड़े और क्रैडल का डिजाइन बनाया गया था.

इस मौके पर पति सुयश भी किश्वर पर खूब प्यार लुटाते नज़र आए. फोटोज और वीडिओज़ देखकर साफ लग रहा है कि सुयश ने बेबी शावर सेलिब्रेशन को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

बता दें कि किश्वर मर्चेंट और सुयश राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही एक-दूसरे के साथ फोटोज़ और वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जो फैंस को काफी पसंद आती हैं. किश्वर मर्चेंट ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को भी खूब इंज्वॉय किया.

किश्वर और सुयश ने मार्च में अनाउंस किया था कि दोनों जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. सुयश राय ने किश्वर की बेबी बंप के साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा था, ‘मैं तुम्हारे बच्चे का बाप बनने वाला हूं किश्वर मर्चेंट. इस अगस्त को आनेवाला है.’ किश्वर ने अपने मेटरनिटी शूट की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसके अलावा किश्वर अक्सर ही अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आनेवाली मुश्किलों, अलग अलग अनुभवों पर भी कई किस्से सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बर्लिन इंटरनॅशनल फेस्टिव्हलमध्ये प्रिमियर झालेला ‘घात’ हा मराठी चित्रपट आता प्रदर्शनाच्या मार्गावर (Marathi Movie “Ghaat” is Slated For Release: It Was Premiered In Berlin International Film Festival)

अत्यंत प्रतिष्ठेच्या अशा बर्लिन फिल्म फेस्टिव्हलमध्ये ज्याचा वर्ल्ड प्रीमियर दिमाखात पार पडला तो, छत्रपाल निनावे…

September 16, 2024

एअरपोर्टवर आजीला पाहताच खुश झाली राहा, आईच्या कडेवर बसून टाळ्या वाजूवन दिलं स्मित हास्य (Seeing Grandmother Neetu Kapoor at Airport, Little Raha Started Clapping with Joy)

रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांची छोटी मुलगी राहा कपूर ही त्या प्रसिद्ध स्टार किड्सपैकी…

September 16, 2024

पहचानें एकतरफ़ा प्यार के सिग्नल्स (Recognize The Signals Of One-Sided Love)

ज़िंदगी में हर कोई कभी-न-कभी इस दौर से गुज़रता है, जब ’कोई’ हमें बहुत अच्छा…

September 16, 2024

कॅन्सर ट्रिटमेंटच्या दरम्यान हिना खानने केलं ब्रायडल लूकमध्ये रॅम्प वॉक, चाहते करतायत कौतुक (Hina Khan Stuns In A Bridal Look As She Walks The Ramp Amid Breast Cancer Treatment)

टीव्ही अभिनेत्री हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कॅन्सरवर उपचार घेत आहे. एवढ्या वेदना आणि त्रासातून…

September 16, 2024
© Merisaheli