Entertainment

‘जवान’ के लिए शाहरुख खान और ‘एनिमल’ के लिए बॉबी देओल ने जीता ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड, गुस्साए फैंस बोले- डिजर्विंग तो रणबीर और मैसी भी थे’ (Shah Rukh Khan And Bobby Deol Win Best Actor For Jawan And Animal, Angry Fans Says ‘Deserving Toh Ranbir Aur Messay Bhi The’)

बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को उनकी फिल्म जवान (Jawan Movie) के लिए और बॉबी देओल (Bobby Deol) को फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के नेगेटिव रोल (Nagitive Roll) के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ (Best Actor) का अवॉर्ड मिला. इन स्टार्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने से फैंस नाराज़ है और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

दुबई, अबू धाबी के यस आइलैंड पर बीती रात आइफा अवॉर्ड शो में शामिल होने वाले बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ था. मस्ती और मनोरंजन से भरी इस शाम में रंग भरा सितारों की शानदार परफॉर्मेंस ने.

अवॉर्ड शो की हाई लाइट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा ध्यान खींचा बॉबी देओल को मिलने के दिल को छू लेने वाले रिएक्शन ने. बता दें कि बॉबी देओल को फिल्म एनिमल के लिए नेगेटिव रोल के लिए मिला है.

जैसे ही बॉबी अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गए, तो वहां पर मौजूद दर्शक जोर जोर से चिल्लाने लगे, ये देखकर एक्टर की आंखों में आंसू आ गए.

फैंस के साथ अपनी खुशी को शेयर करते हुए बॉबी ने फिल्म एनिमल के जमाल कङू गाने में ग्लास सिर पर रखकर अपने डांस का हुक स्टेप कर एक्टर ने शो में चार चांद लगा दिए.

लेकिन जब शाहरुख खान को 2023 उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो फैंस का रिएक्शंस बिल्कुल अलग था. फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. और गुस्साए फैंस एक्स पर ट्वीट करने लगे. फैंस को लगता है एनिमल एक्टर रणबीर कपूर और 12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी, इनसे ज्यादा बेस्ट एक्टर के लिए डिजर्व करते हैं.

‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड और एनिमल को-

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024
© Merisaheli