शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा को बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही उन्होंने अपने दिल की बात भी खास अंदाज़ में कहीं. इसमें कोई दो राय नहीं कि शाहिद और मीरा एक आइडियल कपल हैं. लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. यह पावर कपल जहां भी जाता है, अपनी छाप छोड़ जाता है. और जिस अंदाज में शाहिद अपनी पत्नी को प्यार करते हैं और खास मौके इजहार करते रहते हैं, इससे यह पता चलता है कि वह अपनी पत्नी मीरा से कितना प्यार करते हैं.
शाहिद ने आज अपनी पत्नी मीरा को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए बहुत ही प्यारी बातें कहीं. न केवल मुस्कुराहट में हम दोनों एक दूसरे के साथ रहे, बल्कि हमारे आंसुओं में भी हमने एक-दूसरे की बांहों का साथ रहा. उन्होंने कहा कि हम खुशियों में ही नहीं साथ है,बल्कि दुख में भी हम एक-दूसरे के साथ हैं. तुम मेरी दुनिया हो, मेरी जिंदगी हो.. तुम्हारे बगैर मैं कुछ भी नहीं… शाहिद ने पत्नी से जुड़े अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरो के प्रस्तुत किया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर. उन्होंने दो प्यारी सी तस्वीर भी मीरा के साथ शेयर की. एक में मीरा को शाहिद कसकर बांहों में भरे हुए हैं और मीरा थोड़ी सी शरमा भी रही हैं और दूसरे फोटो में दोनों ही बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में खड़े हैं.
इशान खट्टर ने भी अपनी भाभी को बड़े ही मजेदार अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी. वही मीरा ने भी हस्बैंड ऑफ ड्रीम्स आई लव यू… कहकर अपने प्यार का इज़हार किया.
शाहिद कपूर चाहे तीज-त्योहारों हो, कोई खास मौका हो या फिर फैमिली गेट-टुगेदर हो, मीरा के साथ हमेशा खूबसूरत अंदाज में और स्टाइल में दिखाई देते है.
दोनों ही पति-पत्नी शाहिद और मीरा अपने जबर्दस्त फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. मीरा तो अक्सर ही अपने योगा और एक्सरसाइज़ की वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. शाहिद और मीरा जब एक-दूसरे से दूर रहते हैं, तब अपने प्यार का इजहार भी खूब करते हैं. जब कभी शाहिद फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बाहर रहते हैं, तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिस करते हुए तस्वीर डालते हैं और उनका अंदाज भी निराला रहता है. कह सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे को बेइंतहा चाहते हैं. जब पास रहते हैं, तो उनका प्यार देखने काबिल रहता है. जब दूर रहते, तब भी उनका मिस यू का अंदाज़ भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रहता.
आज मीरा के जन्मदिन पर शाहिद कपूर और मीरा की प्यारी तस्वीरें गजब ढा रही हैं. जहां पर प्यार भी है, थोड़ा शरारत है, तो थोड़ा अंदाज भी निराला है दोनों का. आइए मीरा राजपूत के जन्मदिन पर शाहिद कपूर और मीरा की प्यार भरी तस्वीरें देखते हैं, जहां पर इस पावर कपल का दिलकश अंदाज भी नजर आता है.
Photo Courtesy: Instagram
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…