बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा (Meera Rajput) राजपूत की बेटी मीशा कपूर (Daughter Misha Kapoor) आज यानी 26 अगस्त को 8 साल की हो गई हैं. मॉम मीरा राजपूत ने बेटी मीशा को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश (Birthday wish) करते हुए उनकी कुछ रेयर फोटोज (Rare Pics) शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रेयर फोटोज के साथ मॉम मीरा राजपूत ने बेटी के लिए दिल को छू लेने वाला स्वीट नोट भी लिखा है.
इन तस्वीरों की सीरीज में मां-बेटी की जोड़ी एक साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. मीरा बेटी मीशा के प्रति अटूट प्रेम और उसकी केयर की फीलिंग को व्यक्त किया है.
मीशा के स्वीट बर्थ नोट में मॉम मीरा राजपूत ने लिखा – मैं तुमसे सारी ज़िंदगी प्यार करती रहूंगी.(❤️ ❤️ ❤️). 8वा बर्थडे मुबारक हो हमारी डार्लिंग गर्ल को. हमेशा चमकते रहो. हमारी लाइफ में रोशनी फैलाने के लिए. हमेशा मुस्कुराते रहो माय बेबी गर्ल, मीशा 😘.
मीरा राजपूत द्वारा शेयर की गईं पहली दो फोटो मीशा पार्क में नेचर को एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. तीसरी फोटो बर्थडे गर्ल के साथ मीरा भी है. मां-बेटी की जोड़ी कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं.
बर्थडे गर्ल मीशा कपूर की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. यूजर्स भी कॉमेंट बॉक्स में हैपी बर्थडे लिखकर मीशा कपूर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – हैपी बर्थडे मीशा ❤️.
एक और फैन ने कॉमेंट करते हुए मीशा को दूसरी मीरा कहा है. अधिकतर फैंस ने लिखा हैपी बर्थडे लिटिल प्रिंसेस. शाहिद कपूर ने इन क्यूट फोटोज पर अपना रिएक्शन दिया है.
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…